कोरोना वायरस: दिल्ली के कंटेनमेंट जोन इलाकों में आज से शुरू होंगे रैपिड टेस्ट, केसों की संख्या 2000 पार

By निखिल वर्मा | Published: April 20, 2020 11:04 AM2020-04-20T11:04:53+5:302020-04-20T11:09:15+5:30

देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़ कर 543 हो गई और संक्रमण के मामले बढ़ कर 17,265 हो गए। अभी देश में कोविड-19 से संक्रमित 14,175 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 2,546 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं।

coroanvirus 2003 COVID19 positive cases in Delhi Death toll is 45 | कोरोना वायरस: दिल्ली के कंटेनमेंट जोन इलाकों में आज से शुरू होंगे रैपिड टेस्ट, केसों की संख्या 2000 पार

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Highlightsमहाराष्ट्र के बाद दिल्ली भारत का दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य है, यहां अब तक 45 लोगों की मौत हुई हैबीते 24 घंटे में दिल्ली में 110 नए मामले मिले हैं जबकि दो और लोगों की मौत हुई है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के केसों की संख्या दो हजार पार कर गई है। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 110 मामले सामने आए हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर 45 पहुंच गई है। दिल्ली में आज से रैपिड टेस्ट शुरू होंगे। 

दिल्ली सरकार को दो दिन पहले 42 हजार रैपिड टेस्ट किट्स मिल गई थी और आज से कंटेनमेंट जोन में जांच शुरू होगी। दिल्ली सरकार ने 79 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

महाराष्ट्र सबसे प्रभावित राज्य

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश में हुई कुल 543 लोगों की मौत में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 223 लोगों की मौत हुई है। उसके बाद मध्य प्रदेश में 70, गुजरात में 63, दिल्ली में 45 और तेलंगाना में 18 लोगों की जान गई। उत्तर प्रदेश में 17 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि पंजाब एवं कर्नाटक में 16-16 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हुई है। 

संक्रमण से तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 15-15 और राजस्थान में 14 लोगों की मौत हुई है। इस बीमारी ने जम्मू-कश्मीर में पांच लोगों की जान ले ली जबकि केरल और हरियाणा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। झारखंड और बिहार में दो-दो लोगों की जान गई है। मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण से हुई है। 

महाराष्ट्र में केसों की संख्या 4000 पार

 महाराष्ट्र में 4,203, उसके बाद दिल्ली में 2,003, गुजरात में 1,743, राजस्थान में 1,478, तमिलनाडु में 1,477 और मध्य प्रदेश में 1,407 मामले सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश में 1,084, तेलंगाना में 844, आंध्र प्रदेश में 646 और केरल में 402 लोग संक्रमित हैं। इसके अलावा कर्नाटक में कोरोना वायरस के 390, जम्मू कश्मीर में 350, पश्चिम बंगाल में 339, हरियाणा में 233 और पंजाब में 219 मामले हैं। 

बिहार में संक्रमण के 93 और ओडिशा में 68 मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में 44 लोग वायरस से संक्रमित हैं, झारखंड में 42, हिमाचल प्रदेश में 39 और छत्तीसगढ़ में 36 लोग संक्रमित हैं। असम में अब तक 35 मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के चंडीगढ़ में 26 और लद्दाख में 18 मामले हैं। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 16 मामले सामने आए हैं। इनके अलावा मेघालय में 11 मामले , जबकि गोवा और पुडुचेरी में सात-सात, मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो मामले तथा मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है। 

Web Title: coroanvirus 2003 COVID19 positive cases in Delhi Death toll is 45

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे