मध्य प्रदेश में ड्यूटी से गायब पुलिस कांस्टेबल ने खुद को बताया 'बागी', वीडियो में IPS पर लगाया घूस लेने का आरोप

By अनुराग आनंद | Published: February 7, 2021 09:39 AM2021-02-07T09:39:39+5:302021-02-07T09:45:12+5:30

मध्य प्रदेश में एक पुलिस कांस्टेबल ने कथित रूप से खुद को एक विद्रोही के तौर पर प्रस्तुत किया है। ड्यूटी से गायब होने के बाद कांस्टेबल ने वीडियो जारी कर खुद को बागी बताते एक आईपीएस अधिकारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।

cop to rebel Madhya pradesh Constable missing from duty declares himself a 'baagi | मध्य प्रदेश में ड्यूटी से गायब पुलिस कांस्टेबल ने खुद को बताया 'बागी', वीडियो में IPS पर लगाया घूस लेने का आरोप

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsसिपाही ने अपने वीडियो में पुलिस के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पर उससे रिश्वत लेने और उसे परेशान करने का भी आरोप लगाया है।एक वायरल वीडियो में इंसास राइफल से कांस्टेबल को गोलीबारी करते हुए भी देखा गया है।

भोपाल: मध्य प्रदेश पुलिस में तैनात एक सिपाही ने कथित तौर पर एक 'बागी' के तौर पर खुद को प्रस्तुत किया है। उसने खुद ही एक वीडियो जारी कहा कि उसने बागी का तेवर अख्तियार कर लिया है।

यही नहीं कांस्टेबल ने यह भी कहा कि अपने रास्ते में आने वाले किसी भी व्यक्ति को वह गोली मार देगा। उसने घोषणा की कि वह विद्रोही बन गया है।

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, मध्य प्रदेश के गुना जिले में ड्यूटी से गायब होने के बाद सिपाही का यह वीडियो सामने आया है। सिपाही ने अपने वीडियो में पुलिस के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पर उससे रिश्वत लेने और उसे परेशान करने का भी आरोप लगाया है।

यही नहीं सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में इंसास राइफल से कांस्टेबल को गोलीबारी करते हुए भी देखा जा सकता है। कांस्टेबल से विद्रोही बने शख्स की पहचान नीरज टोनी के रूप में हुई। टोनी गुना डीआरपी लाइन में तैनात थे। अन्य पुलिस के अनुसार, कांस्टेबल को ईवीएमएस की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था।

'मैं कल तक कांस्टेबल था'

वीडियो में, टोनी ने कहा, "मैं कल तक एक कॉन्स्टेबल था। अब, मैं एक विद्रोही हूं और मेरे पुलिस विभाग के लोग ही इसके लिए जवाबदेह हैं।" कांस्टेबल ने बताया कि उसे खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और एससी / एसटी अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया गया था।

कांस्टेबल ने दावा किया कि उसे किसी भी मामले में दोषी नहीं पाया गया था बल्कि सिर्फ उसे फंसा दिया गया था। कांस्टेबल ने कहा कि इन सबके बावजूद उसके खिलाफ चार विभागों द्वारा पूछताछ शुरू की गई और वेतन को भी कम कर दिया गया।

आईपीएस पर 2 लाख रुपये लेने का आरोप-

टोनी ने कहा कि एक सेक्स वर्कर द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी उसके खिलाफ जांच का आदेश दिया गया था। आरोपी ने कहा कि उसे नौकरी से निकालने की धमकी एक आईपीएस अधिकारी ने दी थी और इसके बाद कार्रवाई से बचने के लिए उसने 2 लाख रुपये का भुगतान किया।

टोनी ने अपने रास्ते में आने वाले किसी भी व्यक्ति को गोली मारने की धमकी दी और पुलिस से दूर रहने का अनुरोध किया। उसने कहा कि वह पुलिस को घायल नहीं करना चाहता है। साथ ही उसने कहा कि मैंने अपने हथियार के साथ बाहर निकलने से पहले ही मैंने खुद को मृत घोषित कर दिया है।
 

Web Title: cop to rebel Madhya pradesh Constable missing from duty declares himself a 'baagi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे