अनलॉक-3 में खुल सकते हैं सिनेमा हॉल और जिम, मेट्रो-स्कूल पर जारी रहेगी पाबंदी

By स्वाति सिंह | Published: July 26, 2020 02:32 PM2020-07-26T14:32:35+5:302020-07-26T14:32:35+5:30

एक अगस्त से देश में अनलॉक 3 की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सिनेमा हॉल के साथ जिम भी खोलने का प्रपोजल गृह मंत्रालय के पास है।

Cooronavirus Unlock-3 Schools, metros to remain shut; Cinemas, gyms likely to open, say sources | अनलॉक-3 में खुल सकते हैं सिनेमा हॉल और जिम, मेट्रो-स्कूल पर जारी रहेगी पाबंदी

बता दें कि बीते 4 महीने से लगातार सिनेमा हॉल बंद है। इससे सिनेमा हाल मालिकों को खासा नुकसान झेलना पड़ा है। 

Highlightsअनलॉक-3 के लिए एसओपी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अनलॉक-3 में सोशल डिस्टन्सिंग के साथ सिनेमा हॉल खोला जा सकता है।

नई दिल्ली: अनलॉक-3 के लिए एसओपी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऐसे में खबर है कि अनलॉक-3 में सोशल डिस्टन्सिंग के साथ सिनेमा हॉल खोला जा सकता है। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इस संबंध में गृह मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है।

जिसमें एक अगस्त से सिनेमा हॉल खोलने की बात कही गई है। इससे पहले सूचना प्रसारण मंत्रालय और सिनेमा हॉल मालिकों के बीच कई दौर की बैठक हुई थी। बता दें कि बीते 4 महीने से लगातार सिनेमा हॉल बंद है। इससे सिनेमा हाल मालिकों को खासा नुकसान झेलना पड़ा है। 

50 फीसदी दर्शकों के साथ खुलेंगे थियेटर

जिसके बाद सिनेमा हॉल मालिक, 50 फीसदी दर्शकों के साथ थियेटर शुरू करने को तैयार हो गए हैं। हालांकि मंत्रालय चाहता है कि शुरुआत में 25 फीसदी सीट के साथ सिनेमा हॉल खोले जाएं और नियमों का सख्ती से पालन हो।

बता दें कि एक अगस्त से देश में अनलॉक 3 की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सिनेमा हॉल के साथ जिम भी खोलने का प्रपोजल गृह मंत्रालय के पास है। संभावना है कि जिस तरीक़े से लगातार दिनचर्या को सामान्य किया जा रहा है। ऐसे में कुछ शर्तों और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के साथ देशभर में जिम खोलने की इजाज़त इस अनलॉक 3 में दे दी जाएगी।

वहीं, अभी स्कूल और मेट्रो को खोलने पर विचार नहीं किया गया है। राज्यों के लिए भी अनलॉक 3 में कुछ और ढील दी जा सकती है।

भारत में कोविड-19 के 48661 नए मरीज

 भारत में कोविड-19 के एक दिन में 48,661 नए मामले सामने आने से रविवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 13,85,522 हो गए जबकि 8,85,576 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 से 705 और लोगों की मौत होने से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 32,063 हो गई। देश में कोरोना वायरस से अब भी 4,67,882 लोग संक्रमित हैं। वहीं 63.92 प्रतिशत लोग इस वैश्विक महामारी से उबर चुके हैं।

संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। यह लगातार चौथा दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 45,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। देश में कोविड-19 के लिए नमूनों की जांच की संख्या एक करोड़ 60 लाख के पार चली गई है। आईसीएमआर के अनुसार 25 जुलाई तक 1,62,91,331 लोगों की कोरोना वायरस के लिए जांच की गई जिनमें से 4,42,263 नमूनों की जांच शनिवार को की गई जो एक दिन में जांच की सर्वाधिक संख्या है। 

Web Title: Cooronavirus Unlock-3 Schools, metros to remain shut; Cinemas, gyms likely to open, say sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे