कूच बिहार हिंसा के लिए ममता बनर्जी ने अमित शाह को बताया जिम्मेदार, मांगा इस्तीफा, कहा- वे इस घटना के साजिशकर्ता

By भाषा | Published: April 10, 2021 04:18 PM2021-04-10T16:18:36+5:302021-04-10T17:29:18+5:30

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के दौरान कूच बिहार में हुई सुरक्षाबलों की गोलीबारी और फिर चार लोगों की मौत पर ममता बनर्जी ने गृह मंत्री अमित से इस्तीफा मांगा है।

Cooch Behar violence: Mamta Banerjee seeks resignation from Amit Shah, Trinamool to protest in Bengal | कूच बिहार हिंसा के लिए ममता बनर्जी ने अमित शाह को बताया जिम्मेदार, मांगा इस्तीफा, कहा- वे इस घटना के साजिशकर्ता

कूच बिहार हिंसा पर ममता बनर्जी ने मांगा अमित शाह से इस्तीफा (फोटो-एएनआई)

Highlightsअमित शाह को कूच बिहार की नृशंस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए: ममता बनर्जीतृणमूल कांग्रेस का घटना के विरोध में रविवार को पूरे पश्चिम बंगाल में रैली और प्रदर्शन करने का भी ऐलानपश्चिम बंगाल में शनिवार को चौथे चरण के मतदान के दौरान फायरिंग में चार लोगों की हुई है मौत

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूच बिहार के सीतलकूची में केंद्रीय सुरक्षा बलों की गोलीबारी में शनिवार को चार लोगों के मारे जाने की घटना के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा। उन्होंने सिलीगुड़ी में कहा, 'गृह मंत्री अमित शाह इस घटना के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं और वे खुद साजिशकर्ता हैं। मैं केंद्रीय बलों को दोष नहीं देती क्योंकि वे गृह मंत्री के आदेश के तहत काम करते हैं।' 

वहीं, इससे पहले बनर्जी ने उत्तर 24 परगना के बादुड़िया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह रैलियां करने के बाद कूच बिहार रवाना होंगी और उस स्थल का दौरा करेंगी, जहां विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने मतदान के दौरान गोलीबारी की।

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो बनर्जी ने कहा, 'शाह को इस नीच, नृशंस एवं अप्रत्याशित घटना की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए।' उन्होंने लोगों से शांत रहने की अपील की।

पुलिस ने कहा कि कूचबिहार जिले में शनिवार को स्थानीय लोगों द्वारा हमला किए जाने के बाद सीआईएसएफ ने कथित तौर पर गोलीबारी की, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। ऐसा आरोप है कि स्थानीय लोगों ने सीआईएसएफ जवानों की 'राइफल छीनने की कोशिश कीं।'

घटना के विरोध में तृणमूल कांग्रेस करेगी पूरे राज्य में रैली

बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस घटना के विरोध में रविवार को पूरे राज्य में रैलियां करेगी और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपराह्न दो से अपराह्न चार बजे तक काले बैज पहनकर शांतिपूर्वक विरोध- प्रदर्शन करने को कहा।

उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात की लंबे समय से आशंका थी कि बल इस प्रकार की कार्रवाई करेंगे। भाजपा जानती है कि उसने जनाधार खो दिया है, इसलिए वह लोगों को मारने का षड्यंत्र रच रही है।' उन्होंने आरोप लगाया कि यह शाह की रची साजिश का हिस्सा था।

बनर्जी ने कहा, 'बहरहाल, मैं सभी से शांत रहने और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील करूंगी। उन्हें हराकर मौत का बदला लें।'

इस बीच, तृणमूल नेता एवं लोकसभा सदस्य सौगत रॉय ने कहा कि पार्टी निर्दोष लोगों पर केंद्रीय बलों द्वारा बिना उकसावे के गोलीबारी की निंदा करती है।

रॉय ने कहा, 'हम गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हैं। हम चाहते हैं कि निर्वाचन आयोग गोलीबारी की वीडियो फुटेज दिखाए, ताकि लोगों को सच पता चल सके।'

तृणमूल नेता सुब्रत मुखर्जी ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं शाह पश्चिम बंगाल चुनाव में अपनी आसन्न हार को स्वीकार नहीं कर सकते। यह (गोलीबारी) अमित शाह के कहने पर की गई है।'

'कूच बिहार की घटना सोची-समझी साजिश'

मुखर्जी ने कहा कि यह आमजन में घबराहट पैदा करने के लिए सोची समझी साजिश के तहत की गई हत्या थी, ताकि लोग आगामी चरणों में मतदान करने नहीं जा सकें। उन्होंने कहा कि बनर्जी मृतकों के घर जाएंगी।

मुखर्जी ने कहा, 'तृणमूल इन दु:खी परिवारों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी।' इससे पहले, बनर्जी ने कहा कि इस चुनाव में मारे गए लोगों की संख्या तीन साल पहले हुए पंचायत चुनाव से कहीं अधिक है।

उन्होंने कहा, 'यदि आप चुनाव की शुरुआत होने से लेकर अब तक मारे गए लोगों की कुल संख्या की गिनती करें, तो करीब 17-18 लोग मारे जा चुके हैं। कम से कम 12 लोग केवल हमारी पार्टी के थे।

Web Title: Cooch Behar violence: Mamta Banerjee seeks resignation from Amit Shah, Trinamool to protest in Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे