कूचबिहार की घटना मतदाताओं को डराने के लिये रचे गए भाजपा के षड़यंत्र का परिणाम: ममता

By भाषा | Published: April 11, 2021 06:24 PM2021-04-11T18:24:14+5:302021-04-11T18:24:14+5:30

Cooch Behar incident results of BJP conspiracy to scare voters: Mamta | कूचबिहार की घटना मतदाताओं को डराने के लिये रचे गए भाजपा के षड़यंत्र का परिणाम: ममता

कूचबिहार की घटना मतदाताओं को डराने के लिये रचे गए भाजपा के षड़यंत्र का परिणाम: ममता

राजगंज/नागराकोटा/चलसा, 11 अप्रैल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को दावा किया कि कूचबिहार में हुई घटना मतदाताओं के डराने के लिये भाजपा द्वारा रची गई ''साजिश का परिणाम'' है।

शनिवार को चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार के सीतलकूची इलाके में स्थानीय लोगों के हमले के बाद कथित रूप से सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा की गई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई थी। आरोप है कि स्थानीय निवासी सीआईएसएफ कर्मियों की राइफलें छीनने का प्रयास कर रहे थे।

रविवार को जलपाईगुड़ी जिले में तीन रैलियों को संबोधित करने वाली बनर्जी ने कहा कि केन्द्रीय बलों के बचाव में आए भाजपा नेताओं को बैठकर यह सोचना चाहिये कि अगर उनके परिवार के सदस्यों के साथ ऐसा हुआ होता तो भी क्या उनका यही रुख होता।

बनर्जी ने राजगंज में कहा, ''एक वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि भाजपा नेता गोलीबारी की घटना के बाद केन्द्रीय बलों के पक्ष में बोल रहे हैं। आपको (भाजपा नेताओं को) किसी अन्य परिवार में लोगों के मरने का कोई दुख नहीं हुआ। अगर आपके घर में किसी के साथ ऐसा हुआ होता तो?''

आरोपी सीआईएसएफ कर्मियों पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा, ''यदि आपको लगा कि कोई हंगामा कर रहा है तो आप उससे बात करते। आपके पास लाठियां भी तो होती हैं। आपने अचानक मतदाताओं पर बंदूक कैसे तान दी?''

बनर्जी ने घटना को ''लोकतंत्र की हत्या'' करार देते हुए आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने ''भाजपा के इशारे'' पर उनके और अन्य राजनीतिक नेताओं के 72 घंटे तक सीतलकूची जाने पर रोक लगा दी।

उन्होंने कहा, ''आप मुझे सीतलकूची या किसी अन्य जगह जाने से रोक सकते हैं , लेकिन मैं शोकाकुल परिवार के पास जाने का कोई न कोई रास्ता ढूंढ लूंगी।''

बनर्जी ने कहा कि ''हर गोली का जवाब, वोटों से दिया जाएगा।''

कूचबिहार की घटना के विरोधस्वरूप काला स्कार्फ पहने बनर्जी ने नागराकोटा में मंच के निकट बनाए गए अस्थायी स्मारक पर, गोलीबारी में मारे गए लोगों को पुष्पांजलि अर्पित की।

चलसा में उन्होंने प्रत्येक परिवार को हर महीने राशन और 500 रुपये तथा पिछड़ी जाति के परिवारों को भत्ते के तौर पर प्रतिमाह 1-1 हजार रुपये देने का वादा किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cooch Behar incident results of BJP conspiracy to scare voters: Mamta

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे