जोमैटो प्रकरण के बाद चिकन व्यंजन का नाम तमिलनाडु के ब्राह्मणों से जोड़ने पर विवाद

By भाषा | Published: August 4, 2019 06:39 PM2019-08-04T18:39:55+5:302019-08-04T18:39:55+5:30

संबंधित रेस्तरां ने व्यंजन का नाम ‘कुंभकोणम अय्यर चिकन’ करने पर माफी मांग ली है, लेकिन इस तरह का नाम रखने की उसकी मंशा पर सवाल उठ रहे हैं। एक हिंदू संगठन का आरोप है कि ‘सस्ती लोकप्रियता’ बटोरने के लिए ऐसी हरकत की गयी।

Controversy after linking Brahmins to Tamil Nadu after the Zamato episode | जोमैटो प्रकरण के बाद चिकन व्यंजन का नाम तमिलनाडु के ब्राह्मणों से जोड़ने पर विवाद

एक हिंदू संगठन का आरोप है कि ‘सस्ती लोकप्रियता’ बटोरने के लिए ऐसी हरकत की गयी।

Highlightsब्राह्मणों और हिंदुओं के संगठनों की कड़ी आपत्ति के बाद होटल ने माफी मांग ली है सोशल मीडिया से प्रचार सामग्री को हटा दिया है।

जोमैटो से जुड़े प्रकरण के कुछ दिन बाद तमिलनाडु के एक रेस्तरां ने चिकन से बने व्यंजन का नाम अय्यर ब्राह्मणों पर करते हुए नया विवाद खड़ा कर दिया। वहीं, एक अन्य होटल ने घोषणा की है कि जो लोग खाने को धर्म से जोड़ेंगे, उन्हें भोजन नहीं परोसा जाएगा।

संबंधित रेस्तरां ने व्यंजन का नाम ‘कुंभकोणम अय्यर चिकन’ करने पर माफी मांग ली है, लेकिन इस तरह का नाम रखने की उसकी मंशा पर सवाल उठ रहे हैं। एक हिंदू संगठन का आरोप है कि ‘सस्ती लोकप्रियता’ बटोरने के लिए ऐसी हरकत की गयी।

ब्राह्मणों और हिंदुओं के संगठनों की कड़ी आपत्ति के बाद होटल ने माफी मांग ली है और सोशल मीडिया से प्रचार सामग्री को हटा दिया है। तमिलनाडु के तंजावुर जिले में कुंभकोणम नगर है जहां तमिल ब्राह्मणों की अच्छी खासी आबादी है। यह शहर खास किस्म की कॉफी ‘कुंभकोणम कॉफी’ के लिए भी प्रसिद्ध है ।

हिंदू तमिझर काची के नेता रामा रविकुमार ने आरोप लगाया कि सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए इस तरह की हरकत की गयी है। वहीं, मदुरै से करीब 110 किलोमीटर दूर पुडुकोट्टाई के होटल ने एक बोर्ड टांगकर उस पर लिखा है , ‘‘भोजन को धर्म से जोड़ने वालों के लिए कोई खाना नहीं है। खाने का धर्म नहीं होता।’’

कुछ दिन पहले जोमैटो से जुड़ा एक प्रकरण हुआ था। मामले में एक व्यक्ति ने यह कहते हुए जोमैटो के डिलीवरी बॉय से खाना लेने से इनकार कर दिया था कि वह दूसरे धर्म का है। बाद में जोमैटो ने ट्वीट में कहा था, ‘‘‘खाने का कोई धर्म नहीं होता। यह खुद एक धर्म है।’’ 

Web Title: Controversy after linking Brahmins to Tamil Nadu after the Zamato episode

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे