तमिलनाडु में ऑक्सीजन की कमी से मौत के बारे में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की बातों में विरोधाभास: पनीरसेल्वम

By भाषा | Published: July 22, 2021 07:10 PM2021-07-22T19:10:03+5:302021-07-22T19:10:03+5:30

Contradiction between Chief Minister and Health Minister about death due to lack of oxygen in Tamil Nadu: Panneerselvam | तमिलनाडु में ऑक्सीजन की कमी से मौत के बारे में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की बातों में विरोधाभास: पनीरसेल्वम

तमिलनाडु में ऑक्सीजन की कमी से मौत के बारे में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की बातों में विरोधाभास: पनीरसेल्वम

चेन्नई, 22 जुलाई तमिलनाडु में विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने द्रमुक सरकार के इस कथन पर बृहस्पतिवार को सवाल उठाए कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान राज्य में ऑक्सीजन की कमी के कारण कोई मौत नहीं हुई। अन्नाद्रमुक की ओर से कहा गया कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तो मई माह में कुछ और ही कहा था।

राज्य के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने बुधवार को कहा था तमिलनाडु में इस कारण (ऑक्सीजन की कमी) से किसी की मौत नहीं हुई है। उनके इस कथन का जिक्र करते हुए अन्नाद्रमुक के समन्वयक ओ पनीरसेल्वम ने कहा कि यह सच्चाई को पूरी तरह से छिपाने जैसा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्टालिन द्वारा लिखे पत्र का जिक्र करते हुए पनीरसेल्वम ने कहा कि उन्होंने ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए राज्य के लिए ऑक्सीजन आवंटन बढ़ाने की मांग की थी। उल्लेखनीय है कि स्टालिन ने सात मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ घंटो बाद प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था।

पनीरसेल्वम ने कहा, ‘‘तब मुख्यमंत्री ने कहा था कि तमिलनाडु में ऑक्सीजन की उपलब्धता की स्थिति बहुत ही विकट है और दो दिन पहले चेंगलापट्टू (सरकारी अस्पताल) में 13 लोगों की मौत की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है।’’

उन्होंने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के पत्र और स्वास्थ्य मंत्री के कथन के बीच विरोधाभास स्पष्ट नजर आ रहा है। तमिलनाडु सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह यह स्पष्ट करे कि प्रधानमंत्री को लिखे मुख्यमंत्री के पत्र की बात सच्ची हैं या फिर मंत्री का कथन सही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Contradiction between Chief Minister and Health Minister about death due to lack of oxygen in Tamil Nadu: Panneerselvam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे