दलित हिंसाः नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ उपवास पर राहुल गांधी, बीजेपी ने लगाया ये आरोप

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 9, 2018 02:06 PM2018-04-09T14:06:15+5:302018-04-09T14:21:07+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आने से पहले मंच से कांग्रेस के दो पूर्व केंद्रीय मंत्रियों को हटाया गया। जानें सभी बड़ी अपडेट...

Congress's nationwide fast in protest against BJP, Rahul Gandhi reached Rajghat, LIVE news updates | दलित हिंसाः नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ उपवास पर राहुल गांधी, बीजेपी ने लगाया ये आरोप

दलित हिंसाः नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ उपवास पर राहुल गांधी, बीजेपी ने लगाया ये आरोप

नई दिल्ली, नौ अप्रैलः राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी सोमवार को देशव्यापी उपवास कर रही है। यह विरोध प्रदर्शन नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ दलित हिंसा और संसदीय गतिरोध के मुद्दे पर किया जा रहा है। राहुल गांधी राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर उपवास पर बैठे हुए हैं। उनके साथ दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। दिल्ली के अलावा देशभर के सभी जिला मुख्यालयों में भी कांग्रेस कार्यकर्ता उपवास कर रहे हैं। राहुल गांधी के राजघाट पहुंचने से पहले जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार मंच से नीचे आ गए। जगदीश टाइलर और सज्जन कुमार पर सिख दंगों को लेकर आरोप लगे हैं।

कांग्रेस ने बीजेपी पर दलितों के उत्पीड़न, संसद में कामकाज का होना, किसानों की समस्या, कावेरी जल विवाद और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा ना दिए जाने जैसे आरोप लगाए हैं। बीजेपी ने भी राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए एक वीडियो जारी किया है जिसमें कहा गया है कि राहुल गांधी उपवास कर सकते हैं लेकिन उन्हें झूठ नहीं फैलाना चाहिए।

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का उपवास LIVE:- 

- कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि हिंसा पर लगाम लगाने और आपसी सद्भाव, भाईचारे, सामाजिक समरसता एवं शांति कायम करने की मांग को लेकर सभी सम्भाग मुख्यालयों पर कांग्रेसी सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक उपवास रखा गया है। 


- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, शीला दीक्षित, अशोक गहलोत और अजय माकन भी उपवास कर रहे हैं।


- दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया है कि उन्होंने राजघाट में उपवास करने से पहले एक रेस्टोरेंट में खाना खाया। हरीश खुराना ने तस्वीरें भी दिखाई। 

Web Title: Congress's nationwide fast in protest against BJP, Rahul Gandhi reached Rajghat, LIVE news updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे