महाराष्ट्र सरकार गठन: सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस-NCP की बैठक, 50-50 फॉर्मूला पर हो सकती है चर्चा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 21, 2019 09:32 AM2019-11-21T09:32:47+5:302019-11-21T09:34:39+5:30

कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेताओं की मैराथन बैठक और सोनिया गांधी की हरी झंडी मिलने के बाद दोनों पार्टियों ने बुधवार (20 नवंबर) को ऐलान किया था कि वे जल्द ही राज्य में शिवसेना के साथ मिलकर नयी सरकर का गठन करेंगे। 

Congress Working Committee to meet at 10 Janpath residence of party's interim president Sonia Gandhi today | महाराष्ट्र सरकार गठन: सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस-NCP की बैठक, 50-50 फॉर्मूला पर हो सकती है चर्चा

महाराष्ट्र सरकार गठन: सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस-NCP की बैठक, 50-50 फॉर्मूला पर हो सकती है चर्चा

Highlights कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी की हरी झंडी मिलने के बाद पार्टी ने शिवसेना के साथ सरकार बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है।इस बीच, राकांपा सूत्रों ने यह भी कहा है कि शिवसेना के साथ ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री पर सहमति बन सकती है।

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर आज (21 नवंबर) को कांग्रेस और एनसीपी के बीच बैठक होने वाली है। यह बैठक कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर होने वाली है। बताया जा रहा है कि बैठक में संदी की शीतकालीन सत्र और महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चर्चा होने वाली है। इस बैठक में कांग्रेस और एनसीपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। 

इससे पहले कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेताओं की मैराथन बैठक और सोनिया गांधी की हरी झंडी मिलने के बाद दोनों पार्टियों ने बुधवार (20 नवंबर) को ऐलान किया था कि वे जल्द ही राज्य में शिवसेना के साथ मिलकर नयी सरकर का गठन करेंगे। 



बीते 24 अक्टूबर को राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद यह पहली बार है कि कांग्रेस और एनसीपी ने खुलकर यह घोषणा की है कि वे महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। इस बीच, राकांपा सूत्रों ने यह भी कहा है कि शिवसेना के साथ ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री पर सहमति बन सकती है और सहमति बन जाने के बाद शुरुआत के ढाई साल में शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा। 

बुधवार को हुई बैठक के बादशिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि राज्य के लोगों की भावना है कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे नयी सरकार का नेतृत्व करें। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी की हरी झंडी मिलने के बाद पार्टी ने शिवसेना के साथ सरकार बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। शरद पवार के आवास पर कांग्रेस एवं राकांपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि चर्चा सकारात्मक रही और जल्द ही नयी सरकार का गठन हो जाएगा। 

Web Title: Congress Working Committee to meet at 10 Janpath residence of party's interim president Sonia Gandhi today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे