ट्रेनों पर चिपकाये गये 'देश का चौकीदार चोर है' लिखे पोस्टर, कांग्रेस नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज

By भाषा | Published: March 27, 2019 05:24 PM2019-03-27T17:24:52+5:302019-03-27T17:24:52+5:30

दोनों कांग्रेस नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर खड़ी कुछ यात्री ट्रेनों के बाहरी और भीतरी हिस्से में विवादास्पद स्टिकर चिपकाये। आरपीएफ ने इस घटना के वीडियो फुटेज भी जुटा लिये हैं।

congress workers put posters in train desh ka chowkidar chor hai | ट्रेनों पर चिपकाये गये 'देश का चौकीदार चोर है' लिखे पोस्टर, कांग्रेस नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज

प्रतीकात्मक तस्वीर

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर खड़ी यात्री ट्रेनों पर बुधवार को विवादास्पद स्टिकर चिपकाये जाने के मामले में दो कांग्रेस नेताओं के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने प्राथमिकी दर्ज की। आरपीएफ के एक आला अधिकारी ने बताया कि मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस समिति के सचिव विवेक खंडेलवाल और शहर कांग्रेस समिति के प्रवक्ता गिरीश जोशी के खिलाफ रेलवे अधिनियम की सम्बद्ध धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

आरपीएफ अधिकारी ने बताया कि दोनों कांग्रेस नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर खड़ी कुछ यात्री ट्रेनों के बाहरी और भीतरी हिस्से में विवादास्पद स्टिकर चिपकाये। आरपीएफ ने इस घटना के वीडियो फुटेज भी जुटा लिये हैं। विवादास्पद स्टिकरों पर छपा था-"देश का चौकीदार चोर है।"

इन स्टिकरों पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी की तस्वीरों के साथ कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा और लड़ाकू विमान की फोटो छपी थी। यही नहीं, इन स्टिकरों पर खंडेलवाल और जोशी के नाम और फोटो भी छपे थे। आरपीएफ अधिकारी ने कहा, "ये स्टिकर यात्री ट्रेनों पर ऐसे वक्त चिपकाये गये, जब देश में लोकसभा चुनावों की आदर्श आचार संहिता लागू है। लिहाजा हमने निर्वाचन आयोग को मामले की जानकारी देकर उचित कदम उठाने का अनुरोध भी किया है।"

उन्होंने बताया कि मामले में विस्तृत जांच जारी है। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। भाजपा ने मामले में कांग्रेस पर निशाना साधा है। इंदौर संभाग के भाजपा प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा, "लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी लहर चलने वाली है। अपनी करारी चुनावी हार के पूर्वाभास से बौखलायी कांग्रेस गाली-गलौज की भाषा पर उतर आयी है जिसका जवाब स्वयं मतदाता देंगे।"

Web Title: congress workers put posters in train desh ka chowkidar chor hai