छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के अकबर का तहलका, सबसे ज्यादा वोटों से बीजेपी कैंड‌िडेट को किया था चित

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 14, 2018 10:34 AM2018-12-14T10:34:10+5:302018-12-14T14:06:30+5:30

मोहम्मद अकबर इस विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक मत प्राप्त करने वाले उम्मीदवार भी हैं. पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं.

Congress won in Chhattisgarh by Akbar's highest margin | छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के अकबर का तहलका, सबसे ज्यादा वोटों से बीजेपी कैंड‌िडेट को किया था चित

कांग्रेस नेता मोहम्मद अकबर बायें व पूर्व छत्तीसगढ़ सीएम रमन सिंह दायें (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के मोहम्मद अकबर ने कवर्धा सीट पर सबसे अधिक अंतर से तथा भाजपा की रंजना साहू ने धमतरी सीट पर सबसे कम अंतर से जीत हासिल की है. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने गुरुवार को यहां बताया कि विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक 59,284 मतों के अंतर से कांग्रेस के मोहम्मद अकबर विजयी हुए.

उन्हें कुल 1,36,320 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के अशोक साहू को कुल 77,036 मत मिले. साहू ने बताया कि मोहम्मद अकबर इस विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक मत प्राप्त करने वाले उम्मीदवार भी हैं. पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. वह दो बार 2003 और 2008 में विधायक रह चुके हैं. हालांकि 2013 में वह कवर्धा से भाजपा के अशोक साहू से 2,558 मतों से हार गए थे.

उन्होंने बताया कि राज्य में सबसे कम 464 मतों के अंतर से धमतरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की रंजना डीपेंद्र साहू ने जीत हासिल की है. पहली बार विस पहुंची रंजना साहू रंजना साहू को कुल 63,198 मत प्राप्त हुए हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के गुरूमुख स‌िंह होरा को कुल 62,734 मत प्राप्त हुए.

रंजना साहू पहली बार विधानसभा पहुंची है. वहीं गुरूमुख सिंह होरा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं तथा वह वर्ष 2008 से लगातार धमतरी सीट पर चुनाव जीत रहे थे. 50 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल कांग्रेस के अमितेष शुक्ला, द्वारिकाधीश यादव, कुंवर सिंह निषाद, उत्तरी गणपत जांगड़े और किस्मत लाल नंद ने भी 50 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की है.

उन्होंने बताया कि राजिम सीट से अमितेष शुक्ला ने भाजपा के संतोष उपाध्याय को 58,132 मतों के अंतर पराजित किया वहीं खल्लारी सीट से कांग्रेस के द्वारिकाधीश यादव ने भाजपा की मोनिका साहू को 56,978 मतों से पराजित किया. ताराचंद 55,394 मतों के अंतर से हारे अधिकारी ने बताया कि गुंडरदेही सीट से कांग्रेस के कुंवर सिंह निषाद ने भाजपा के दीपक ताराचंद साहू को 55,394 मतों के अंतर से हराया.

सारंगढ़ सीट से कांग्रेस की उत्तरी गणपत जांगड़े ने भाजपा की केराबाई मनहर को 52,389 मतों से पराजित किया. सराईपाली सीट से कांग्रेस के किस्मत लाल नंद ने भाजपा के श्याम तांडी को 52,288 मतों से पराजित किया है. छत्तीसगढ़ में 15 वर्षों से भाजपा के शासन को समाप्त करते हुए कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है.

Web Title: Congress won in Chhattisgarh by Akbar's highest margin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे