"कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए हम अपनी जान लगा देंगे...", जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बोले राहुल गांधी

By अंजली चौहान | Published: January 23, 2023 05:57 PM2023-01-23T17:57:33+5:302023-01-23T17:57:33+5:30

राहुल गांधी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि इन्होंने आपका हक छीन लिया है, कांग्रेस पार्टी आपको समर्थन देगी।

Congress will use its full power to get statehood reinstated in J&K says Rahul Gandhi during Bharat Jodo Yatra at Satwari today | "कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए हम अपनी जान लगा देंगे...", जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बोले राहुल गांधी

(photo credit: ANI twitter)

Highlights'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान सतवारी में राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया है।ऐसे में राहुल गांधी ने कहा है कि जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए हम अपना दम लगा देंगे।यही नहीं राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया है कि बड़े उद्योगपति के कारण देश में बेरोजगारी बढ़ा रहा है।

श्रीनगर:राहुल गांधी के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो यात्रा' जम्मू-कश्मीर में चल रही है। सोमवार को पदयात्रा जम्मू के सतवारी में चल रही है। इस दौरान राहुल गांधी ने एक जनसभा कर लोगों को संबोधित किया है। अपने संबोधन में कांग्रेस सांसद ने घाटी में 370 हटने के बाद पूर्ण राज्य का मुद्दा उठाया है। कांग्रेस सांसद राहुल ने कहा कि घाटी के लोगों का सबसे बड़ा मुद्दा आपका स्टेटहुड है, उससे बड़ा कोई मुद्दा नहीं है। 

राहुल गांधी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने आपका हक छीन लिया है, कांग्रेस पार्टी आपको समर्थन देगी। ऐसे में अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का मुद्दा उठाकर राहुल गांधी ने लोगों से अपने लिए समर्थन हासिल करने की कोशिश की है। 

क्या कहा राहुल गांधी ने?

राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर में रोजगार, पूर्ण राज्य जैसे मुद्दों को जनता के बीच उठाया है। इन मुद्दों को लेकर राहुल गांदी ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी को घेरने की कोशिश की। अपनी जनसभा में कांग्रेस सांसद ने कहा कि हम जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए अपना पूरा दम लगा देंगे। पूर्ण राज्य के पक्ष में हमारा पूरा समर्थन राज्य के लोगों के साथ है। इसके अलावा कांग्रेस सांसद ने ये आरोप लगाया कि बड़े उद्योगपतियों के कारण ही देश में बेरोजगारी फैल रही है। 

बड़े उद्योगपतियों के कारण देश में बेरोजगारी फैल रही- राहुल गांधी 

सतवारी में सोमवार को राहुल गांधी जनसभा के दौरान जमकर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। बीजेपी की नीतियों की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने ये आरोप लगाया कि मोदी सरकार के राज में बेरोजगारी बढ़ गई है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि सच्चाई ये है कि देश को रोजगार सिर्फ छोटे व्यापारी और लघु, मध्यम व्यवसाय ही दे सकते हैं। उन्होंने आगे आरोप लगाया है कि देश के दो से तीन बड़े उद्योगपति रोजगार नहीं दे सकते, इसलिए भारत में बेरोजगारी फैल रही है। हिंदुस्तान का पूरा का पूरा धन दो से तीन बड़े उद्योपतियों की जेब में जा रहा है।

कश्मीरी पंडितों से मिले राहुल 

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सोमवार को कांग्रेस सांसद कश्मीरी पड़ितों से भी मिले हैं। ऐसे में उन्होंने उन लोगों से बातचीत की, उनकी समस्याओं को सुना है। इस दौरान राहुल गांधी ने बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडित मिलने भी पहुंचे थे। 

Web Title: Congress will use its full power to get statehood reinstated in J&K says Rahul Gandhi during Bharat Jodo Yatra at Satwari today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे