राजस्थान में कांग्रेस खेलेगी कुछ बड़े चेहरों पर दांव, मिशन 25 के लिए तय की नई रणनीति

By धीरेंद्र जैन | Published: March 20, 2019 10:17 PM2019-03-20T22:17:03+5:302019-03-20T22:17:03+5:30

10 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस द्वारा नये चेहरों को उतारने की बात भी सामने आ रही है। इनमें गंगानगर से बनारसी मेघवाल, चूरू से कृष्णा पूनिया, हमीदा बेगम और...

Congress will play a few bets on big faces, new strategy set for Mission 25 | राजस्थान में कांग्रेस खेलेगी कुछ बड़े चेहरों पर दांव, मिशन 25 के लिए तय की नई रणनीति

राजस्थान में कांग्रेस खेलेगी कुछ बड़े चेहरों पर दांव, मिशन 25 के लिए तय की नई रणनीति

लोकसभा चुनावों में मिशन 25 का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रदेश में कांग्रेस ने अपनी नई रणनीति तय करते हुए राजस्थान में कुछ बड़े चेहरों पर दांव खेलने की तैयारी कर ली है। दिल्ली में हुई कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में हुए मंथन के बाद प्रदेश चुनाव प्रभारी अविनाश पांडे और डाॅ. रघु शर्मा ने इसके संकेत दिये।

डॉ. रघु शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कृषि मंत्री लालचंद कटायि, खान मंत्री प्रभोद भाया और स्वयं डाॅ. रघु शर्मा को मैदान में उतारा जा सकता है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को भी भीलवाड़ा से चुनाव मैदान में उतारे जाने की संभावना है। इसी प्रकार पूर्व केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री नमोनारायण मीणा, डाॅ. चन्द्रभान और रामेश्वर डूडी पर भी दांव लगाया जा सकता है। 

10 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस द्वारा नये चेहरों को उतारने की बात भी सामने आ रही है। इनमें गंगानगर से बनारसी मेघवाल, चूरू से कृष्णा पूनिया, हमीदा बेगम, रंफीक मंडेलिया या पवन गोदारा, जोधपुर से वैभव गहलोत या जसंवत विश्नोई, सिरोही-जालोर से वैभव गहलोत रतन देवासी या सुपारस भंडारी, कोटा से हरिमोहन शर्मा, एकता धारीवाल, रत्ना जैन, या पूनम गोयल, अजमेर से रामचंद्र चैधरी, धर्मेन्द्र राठौड़, गोपाल बाहेती या भूपेन्द्र राठौड़, भरतपुर से रतनसिंह, सुरेश यादव, डाॅ. अरविन्द्र वर्मा या निर्भय जाटव तथा राजसमंद से बालेन्दु सिंह, राजेश कुमावत या धर्मेन्द्र राठौड़ को प्रत्याशी बनाया जा सकता है।

Web Title: Congress will play a few bets on big faces, new strategy set for Mission 25

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे