कांग्रेस की जीत पर विजय माल्या ने इन दो नेताओं को दी बधाई, क्या है कनेक्‍शन?

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 14, 2018 11:26 AM2018-12-14T11:26:12+5:302018-12-14T11:26:12+5:30

माल्या ने हाल में राजनीतिज्ञों पर आरोप लगाया था कि उन्हें बैंक कर्ज नहीं चुकाने के मामले में 'पोस्टर ब्वॉय' के रूप में दिखाया जा रहा है. माल्या ने ट्वीट कर दोनों युवा नेताओं को विधानसभा चुनावों में भाजपा को पराजित करने पर बधाई दी.

Congress victory over Vijay Mallya congratulated these two leaders, what is the connection? | कांग्रेस की जीत पर विजय माल्या ने इन दो नेताओं को दी बधाई, क्या है कनेक्‍शन?

फाइल फोटो

संकट में फंसे भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने आज कांग्रेस नेताओं सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया को राजस्थान और मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में जीत पर बधाई दी. ब्रिटेन की एक अदालत ने हाल में माल्या को भारत को सौंपने का आदेश दिया है.

माल्या ने हाल में राजनीतिज्ञों पर आरोप लगाया था कि उन्हें बैंक कर्ज नहीं चुकाने के मामले में 'पोस्टर ब्वॉय' के रूप में दिखाया जा रहा है. माल्या ने ट्वीट कर दोनों युवा नेताओं को विधानसभा चुनावों में भाजपा को पराजित करने पर बधाई दी.

उन्होंने ट्वीट किया, ''यंग चैंपियंस सचिन पायलट और जे. एम. सिंधिया को बधाई.'' सोमवार को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने लंदन में अपने फैसले में कहा था कि तड़क-भड़क जिंदगी जीने वाले अरबपति के पास वित्तीय सौदों में गलत जानकारी देने के भारतीय अदालतों के सवाल का कोई जवाब नहीं है.


ईडी को दिया जवाब माल्या ने कल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के इस दावे को लेकर भी सवाल उठाया जिसमें ईडी ने कहा था कि क्या कोई व्यक्ति 300 बैग के साथ बैठक में भाग लेने जाता है. माल्या ने इस खबर के लिंक को रिट्वीट करते हुए लिखा, ''अगली बार ईडी कहेगा कि मैंने जेट एयरवेज 777 की उड़ान को चार्टर्ड किया था.''

Web Title: Congress victory over Vijay Mallya congratulated these two leaders, what is the connection?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे