कांग्रेस नेता अहमद पटेल का निधन, कोरोना से थे संक्रमित, पीएम मोदी ने कहा- पार्टी को मजबूत करने के लिए याद किए जाएंगे

By विनीत कुमार | Published: November 25, 2020 07:13 AM2020-11-25T07:13:57+5:302020-11-25T09:23:31+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद अहमद पटेल 71 साल के थे। वे एक अक्टूबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उनकी तबीयत खराब होती चली गई थी।

Congress veteran Ahmed Patel passes away after COVID complications PM Narendra Modi condoles | कांग्रेस नेता अहमद पटेल का निधन, कोरोना से थे संक्रमित, पीएम मोदी ने कहा- पार्टी को मजबूत करने के लिए याद किए जाएंगे

कांग्रेस नेता अहमद पटेल का निधन (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल 1 अक्टूबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थेअहमद पटेल को 15 नवंबर को गुरुग्राम के एक अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया था

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुजरात से राज्य सभा सांसद अहमद पटेल का बुधवार तड़के निधन हो गया। वे 71 साल के थे। अहमद पटेल के बेटे फैसल ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया है कि वे कोरोना से संक्रमित थे और गुरुग्राम के एक अस्पताल में पिछले कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था। अहमद पटेल के बेटे फैसल ने बताया कि राज्य सभा सांसद ने तड़के 3.30 बजे अंतिम सांस ली।

अहमद पटेल का जन्म गुजरात के भरूच में 21 अगस्त 1949 को हुआ था। वे कांग्रस पार्टी के कोषाध्यक्ष भी थे। अहमद पटेल एक अक्टूबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें 15 नवंबर को गुरुग्राम के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। कोरोना संक्रमित होने के बाद एक अक्टूबर को अहमद पटेल ने ट्वीट कर उनके संपर्क में आए अन्य लोगों को भी टेस्ट कराने की सलाह दी थी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमद पटेल के निधन पर जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वे इस खबर से बहुत दुखी हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'अहमद पटेल ने अपने जीवन के कई साल समाज की सेवा में लगाए। वे अपने कुशाग्र बुद्धि के लिए जाने जाते थे। कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने में उनकी भूमिका को हमेशा याद किया जाएगा। मैंने उनके बेटे फैसल से बात की है और अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है। अहमद भाई की आत्मा को शांति मिले।' 

वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'ये एक दुखद दिन है। अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी की बुनियाद थे। उन्होंने कांग्रेस को जिया और पार्टी के बेहद मुश्किल समय में भी इसके साथ खड़े रहे। हमें हमेशा उनकी याद आएगी। मेरा प्रेम और मेरी शोक संवेदना फैसल, मुमताज और उनके परिवार के साथ है।'

प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा, 'अहमद जी न केवल एक बुद्धिमान और अनुभवी साथी थे, जिनसे मैं हमेशा सलाह लेती और चर्चा करती थी बल्कि वो एक दोस्त भी थे, जो हमेशा हमारे साथ खड़े रहे। वे बड़ा खाली स्थान छोड़ कर जा रहे हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।'

Web Title: Congress veteran Ahmed Patel passes away after COVID complications PM Narendra Modi condoles

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे