कांग्रेस नेता पर आदिवासी लड़की के यौन शोषण का आरोप, पार्टी ने रद्द की सदस्‍यता

By पल्लवी कुमारी | Published: January 30, 2019 01:25 PM2019-01-30T13:25:59+5:302019-01-30T13:25:59+5:30

केरल पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। लड़की को जांच तक सरकारी शेल्टर होम में भेज दिया है। घटना के बाद से ओएम जॉर्ज फरार हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Congress suspends DCC member OM George from primary membership of the party. | कांग्रेस नेता पर आदिवासी लड़की के यौन शोषण का आरोप, पार्टी ने रद्द की सदस्‍यता

कांग्रेस नेता पर आदिवासी लड़की के यौन शोषण का आरोप, पार्टी ने रद्द की सदस्‍यता

कांग्रेस ने आदिवासी लड़की के यौन शोषण के आरोपी ओएम जॉर्ज के डीसीसी  (DCC) सदस्य की पार्टी से प्राथमिक सदस्‍यता रद्द कर दी है। केरल पुलिस ने कांग्रेस की जिला कमेटी सदस्‍य (वायनाड़) ओएम जॉर्ज  के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया है। केरल पुलिस के मुताबिक ओएम जॉर्ज पर एक आदिवासी लड़की के यौन शोषण करने का आरोप है। 

केरल पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। लड़की को जांच तक सरकारी शेल्टर होम में भेज दिया है। घटना के बाद से ओएम जॉर्ज फरार हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


खबरों के मुताबिक, वो अदिवासी महिला नेता की नौकरानी थी। 17 साल की पीड़ित अपने परिवार वालों के साथ वहां काम करती थी। पुलिस के मुताबिक डेढ़-दो साल से कांग्रेस नेता नाबालिग लड़की का यौन शोषण कर रहा था। 

पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता से आत्महत्या करने की कोशिश की है। घरवालों के दबाव में डालकर पूछने पर पीड़िता ने सारी बातों का खुलासा किया है। 

Web Title: Congress suspends DCC member OM George from primary membership of the party.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे