'बिन पतवार मंझधार में फंसी कांग्रेस, फुल-टाइम अध्‍यक्ष चुनना ही होगा,' शशि थरूर ने कही ये बात

By स्वाति सिंह | Published: August 9, 2020 04:03 PM2020-08-09T16:03:27+5:302020-08-09T16:03:27+5:30

शशि थरूर ने यह बयान ऐसे वक्‍त में दिया है जब सोनिया गांधी अंतरिम अध्‍यक्ष के रूप में एक साल का कार्यकाल पूरा करने वाली हैं। उन्‍हें पिछले साल 10 अगस्‍त को राहुल गांधी के इस्‍तीफे के बाद, मजबूरी में कमान सौंपी गई थी।

'Congress stuck in the middle of the rudder, you have to choose full-time president: Says Shashi Tharoor | 'बिन पतवार मंझधार में फंसी कांग्रेस, फुल-टाइम अध्‍यक्ष चुनना ही होगा,' शशि थरूर ने कही ये बात

थरूर ने कहा कि पार्टी को जल्‍द से जल्‍द लोकतांत्रिक ढंग से पूर्णकालिक अध्‍यक्ष चुनने की प्रकिया शुरू करनी चाहिए।

Highlights  कांग्रेस सांसद शशि थरूर का मानना है कि कांग्रेस को अपनी छवि बचाने के लिए पूर्णकालिक अध्‍यक्ष चुनना ही होगा।थरूर ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने में वह 'दम और काबिलियत' है कि वह पार्टी को फिर से लीड कर सकते हैं।

नई दिल्ली:  कांग्रेस सांसद शशि थरूर का मानना है कि कांग्रेस को अपनी छवि बचाने के लिए पूर्णकालिक अध्‍यक्ष चुनना ही होगा। उन्‍होंने रविवार को कहा कि जनता के बीच पार्टी की छवि 'दिशाहीन' दल की हो चली है, इसे तोड़ने के लिए एक फुल-टाइम अध्‍यक्ष की जरूरत है। थरूर ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने में वह 'दम और काबिलियत' है कि वह पार्टी को फिर से लीड कर सकते हैं। हालांकि उनके मुताबिक, अगर राहुल फिर अध्‍यक्ष नहीं बनना चाहते तो कांग्रेस को नया अध्‍यक्ष चुनने की कवायद शुरू कर देनी चाहिए।

थरूर ने यह बयान ऐसे वक्‍त में दिया है जब सोनिया गांधी अंतरिम अध्‍यक्ष के रूप में एक साल का कार्यकाल पूरा करने वाली हैं। उन्‍हें पिछले साल 10 अगस्‍त को राहुल गांधी के इस्‍तीफे के बाद, मजबूरी में कमान सौंपी गई थी। थरूर ने कहा, "मुझे यकीनन ये लगता है कि हमें अपने नेतृत्‍व को लेकर स्‍पष्‍ट होना चाहिए। मैंने पिछले साल सोनिया जी के अंतरिम अध्‍यक्ष बनने का स्‍वागत किया था लेकिन मैं ये भी मानता हूं कि अनिश्चितकाल तक उनसे यह पद संभालने की अपेक्षा रखना ठीक नहीं है।"

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, "हमें जनता के बीच बन रही छवि भी सुधारनी होगी कि कांग्रेस भटक गई है और राष्‍ट्रीय स्‍तर पर विपक्ष की भूमिका अदा करने में सक्षम नहीं है।" थरूर ने कहा कि पार्टी को जल्‍द से जल्‍द लोकतांत्रिक ढंग से पूर्णकालिक अध्‍यक्ष चुनने की प्रकिया शुरू करनी चाहिए। उनके मुताबिक, विजेता उम्‍मीदवार को इतनी ताकत मिले कि वह पार्टी को संगठन के स्‍तर पर फिर से खड़ा कर सके।
 

Web Title: 'Congress stuck in the middle of the rudder, you have to choose full-time president: Says Shashi Tharoor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे