CWC बैठक की खबरें लीक होने पर मचा घमासान, कांग्रेस में इस्तीफे का सिलसिला तेज

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: May 28, 2019 07:50 AM2019-05-28T07:50:13+5:302019-05-28T07:50:13+5:30

Congress state chiefs resigns for losing lok sabha election 2019 | CWC बैठक की खबरें लीक होने पर मचा घमासान, कांग्रेस में इस्तीफे का सिलसिला तेज

अब तक विभिन्न प्रदेशों के 13 वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है.

Highlightsलोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद सीडब्ल्यूसी की बैठक में राहुल गांधी ने नाराजगी जाहिर की थी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार कांग्रेस के लिए सबसे अधिक वोट जुटाने वाला है.

सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक की खबरें मीडिया में लीक हो जाने को लेकर कांग्रेस में घमासान तेज हो गया है. बंद कमरे में हुई बैठक की जानकारियां बाहर आने के बाद सोमवार को कांग्रेस ने मीडिया एवं अन्य लोगों का आह्वान किया कि वे अफवाहों से दूर रहें और सीडब्ल्यूसी की शुचिता बनाए रखें. इस बीच, पार्टी में इस्तीफे का सिलसिला तेज हो गया है.

कांग्रेस की झारखंड इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार, पंजाब कांग्रेस प्रमुख सुनील जाखड़, असम कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा ने भी लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा भेज दिया है. मध्यप्रदेश के कांग्रेस प्रभारी कमलनाथ और यूपी के प्रभारी राज बब्बर पहले ही त्यागपत्र भेज चुके हैं. अब तक विभिन्न प्रदेशों के 13 वरिष्ठ नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है. राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर भी अटकलबाजी हो रही है. कुछ रिपोर्ट के अनुसार, राहुल अब भी अड़े हुए हैं. हालांकि कांग्रेस ने इस विषय में चुप्पी साध रखी है. सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और के.सी. वेणुगोपाल ने तुगलक लेन स्थित राहुल गांधी के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की.

अफवाहें और गपशप अनावश्यक :

सुरजेवाला कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''कांग्रेस कार्य समिति लोकतांत्रिक मंच है, जहां विचारों का आदान-प्रदान होता है, नीतियां बनाई जाती हैं और सुधारात्मक कदम उठाए जाते हैं. सीडब्ल्यूसी ने 25 मई को अपने विचार व्यक्त किए. कांग्रेस मीडिया से उम्मीद करती है कि वह अफवाहों और गपशप पर ध्यान नहीं देगा.''

गहलोत, कमलनाथ और चिदंबरम के रवैये पर जताई थी नाराजगी

सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद सीडब्ल्यूसी की बैठक में राहुल गांधी ने नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने अशोक गहलोत, कमलनाथ और पी. चिदंबरम का उल्लेख करते हुए कहा था कि इन नेताओं ने बेटों-रिश्तेदारों को टिकट दिलाने के लिए जिद की और उन्हीं को चुनाव जिताने में लगे रहे. जिससे कांग्रेस को अन्य सीटों पर नुकसान उठाना पड़ा.

 गहलोत मिले वेणुगोपाल से

लोकसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस के सफाए को लेकर राहुल गांधी द्वारा सीडब्ल्यूसी की बैठक में नाराजगी जताए जाने की पृष्ठभूमि में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल से मुलाकात की. इस दौरान अहमद पटेल भी मौजूद थे.

कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन 'नासमझी' होगी : खुर्शीद

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार कांग्रेस के लिए सबसे अधिक वोट जुटाने वाला है. इस मुश्किल दौर में संगठन में नेतृत्व परिवर्तन 'नासमझी और कृतघ्नता' होगी. सभी कार्यकर्ता नेहरू-गांधी परिवार के साथ खड़े हैं. पूर्व विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि चुनाव में खराब प्रदर्शन से उबरने में पार्टी को लंबा वक्त लगेगा.

Web Title: Congress state chiefs resigns for losing lok sabha election 2019