कांग्रेस का आरोप- पीएम मोदी कोरोना संकट से निपटने में विफल साबित हुए, कहा- बिना प्लान बनाए लागू किया लॉकडाउन

By पल्लवी कुमारी | Published: March 27, 2020 02:06 PM2020-03-27T14:06:22+5:302020-03-27T14:06:22+5:30

देश में कोविड-19 के ऐसे मामलों की संख्या 640 है जिनमें रोगियों का उपचार चल रहा है जबकि 66 लोग या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

congress slams pm Narendra Modi failed for fight Coronavirus and not pre-plan for Lock down 21 | कांग्रेस का आरोप- पीएम मोदी कोरोना संकट से निपटने में विफल साबित हुए, कहा- बिना प्लान बनाए लागू किया लॉकडाउन

सोनिया गांधी और राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना से संक्रमित लोगों के कुल 724 मामलों में 47 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। भारत में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 17 हो गई।

नई दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है, ''परिवर्तन प्रकृति का नियम है, और इन्हीं परिवर्तनों के दौरान कुछ संकट भी आ जाते हैं। मगर, इन संकटों से निपटना नेतृत्व की जिम्मेदारी है और प्रधानमंत्री मोदी कोरोना संकट से निपटने में विफल साबित हुए हैं। संकट पहले भी आए हैं मगर उनके समय रहते समाधान किया गया था।'' इस ट्वीट के साथ कांग्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो कांग्रेस के सारे पूर्व प्रधानमंत्री को दिखाया गया है। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने 19 फरवरी से अब तक क्या किया इसका भी जिक्र किया गया है। वीडियो में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का एक ट्वीट भी दिखाया गया है, जो कोरोना से निपटने को लिए 24 फरवरी को किया गया था।

एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस ने कहा है, ''प्रधानमंत्री जी को लॉकडाउन लगाने से पहले ऐसी स्थितियों के बारे में सोचना चाहिए था और योजना बनानी चाहिए थी। क्योंकि, किसी को भूखे तो नहीं मरने दिया जा सकता। ये मानवता का कत्ल होगा।''

एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस ने कहा है, ''प्रधानमंत्री जी, जनता तो अपने घरों में है...लॉकडाउन का पालन कर रही है। अब आप जरा अपनी पार्टी के सांसद और नेताओं को भी इस महामारी की गंभीरता समझा दीजिए, ताकि देशवासियों की सेहत पर खतरा न आए। इससे पहले ऐसा ही नजारा सत्ता हथियाने के लिए मध्यप्रदेश में भी था।''

एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा है, ''कोरोना महामारी और लॉकडाउन देश के किसानों पर दोहरी मार कर रहे हैं।फसल कटाई के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। किसानों की साल भर की कमाई भाजपा सरकार की अदूरदर्शिता की भेंट चढ़ रही है।'' 

भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 724 हुए, 17 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 17 हो गई और संक्रमित मामले 724 पर पहुंच गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर अपने ताजा आंकड़ों में बताया कि महाराष्ट्र में चार लोगों की मौत हो गई जबकि गुजरात में तीन लोगों की मौत हुई है। कर्नाटक में अभी तक दो लोग जान गंवा चुके हैं जबकि मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक शख्स की मौत हुई।

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के ऐसे मामलों की संख्या 640 है जिनमें रोगियों का उपचार चल रहा है जबकि 66 लोग या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई तथा एक व्यक्ति कहीं चला गया। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित लोगों के कुल 724 मामलों में 47 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। 

Web Title: congress slams pm Narendra Modi failed for fight Coronavirus and not pre-plan for Lock down 21

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे