मंदिर में पूजा के दौरान गिरने से शशि थरूर गंभीर रूप से घायल, सिर में चोट, लगे 6 टांके

By पल्लवी कुमारी | Published: April 15, 2019 01:15 PM2019-04-15T13:15:18+5:302019-04-15T13:15:18+5:30

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशि थरूर तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। उन्होंने हाल ही में नामांकन पत्र भरने के साथ हलफनामा दायर करके उन्होंने अपनी संपत्ति 35 करोड़ रुपये से अधिक बताई है। 

Congress Shashi Tharoor has been injured while offering prayers at a temple | मंदिर में पूजा के दौरान गिरने से शशि थरूर गंभीर रूप से घायल, सिर में चोट, लगे 6 टांके

मंदिर में पूजा के दौरान गिरने से शशि थरूर गंभीर रूप से घायल, सिर में चोट, लगे 6 टांके

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशि थरूर मंदिर में पूजा करने के दौरान गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। वो इतने ज्यादा जख्मी हुए हैं कि उन्हें इलाज के हॉस्पिटल में एडमिट करवाना पड़ा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केरल के तिरुवनंतपुरम में पूजा करने के दौरान उनको चोट लगी है। असल में वो मंदिर में अचानक गिर पड़े थे। अस्पताल में उनको इलाज के दौरान छह टाकें लगाए गए हैं। डॉक्टर के मुताबिक वो खतरे से बाहर हैं। 

खबरों के मुताबिक, शशि थरूर मंदिर में तुलाभरम पूजा कर रहे थे। जिसमें वो खुद को एक तराजू में रखकर दूसरे साइड वाले तराजू में फल और मिठाइयां रखकर तौल रहे थे। इसी दौरान वो गिर गए थे। इस पूजा में अपने वजन के बराबर मंदिर में प्रसाद चढ़ाया जाता है।




 

तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशि थरूर तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। उन्होंने हाल ही में नामांकन पत्र भरने के साथ हलफनामा दायर करके उन्होंने अपनी संपत्ति 35 करोड़ रुपये से अधिक बताई है।    

पूर्व केन्द्रीय मंत्री थरूर ने कुल 34 करोड़ 22 हजार 585 रुपये की चल संपत्ति जबकि एक करोड़ रुपये की अचल संपत्ति घोषित की। वह इस सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर 23 अप्रैल को मतदान होना है। 

शशि थरूर के पास कितनी संपत्ति 

हलफनामे के अनुसार, वर्ष 2017-18 की उनकी कुल आय तीन करोड़ 66 लाख 21 हजार 978 रुपये है। उन्होंने कंपनी शेयर, बांड और म्युचुअल फंड में 15 करोड़ रुपये निवेश किये हैं। हलफनामे के अनुसार, उनके पास दो कारें हैं और उन्होंने अपने पास 25 हजार रुपये की नकदी की जिक्र किया। हलफनामे में कहा गया कि थरूर के देश-विदेश के विभिन्न बैंक खातों में 5.88 करोड़ रुपये से अधिक जमा हैं।

Web Title: Congress Shashi Tharoor has been injured while offering prayers at a temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे