दिल्ली के सरकारी स्कूलों पर सीएम केजरीवाल का दावा झूठा, कांग्रेस ने दी आंदोलन करने की धमकी

By भाषा | Published: September 20, 2019 07:12 PM2019-09-20T19:12:05+5:302019-09-20T19:12:05+5:30

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉक्टर नरेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुये बताया कि स्कूलों और शिक्षा को लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से जो बयान दिए जा रहे हैं वह हकीकत से कोसों दूर हैं।

congress says CM Arvind Kejriwal's claim on Delhi's government schools false | दिल्ली के सरकारी स्कूलों पर सीएम केजरीवाल का दावा झूठा, कांग्रेस ने दी आंदोलन करने की धमकी

दिल्ली के सरकारी स्कूलों पर सीएम केजरीवाल का दावा झूठा, कांग्रेस ने दी आंदोलन करने की धमकी

Highlightsमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि राजधानी के सरकारी स्कूलों का उनकी सरकार ने कायाकल्प करवाया है। आंकड़ों का हवाला देते हुए कांग्रेस ने कहा- ‘2010 में शीला दीक्षित के समय दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 10वीं कक्षा का परिणाम 92 फीसदी था जो 2019 में घटकर 71 फीसदी रह गया।

दिल्ली कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प करने का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दावा ‘झूठ का पुलिंदा’ है और इसको लेकर पार्टी आने वाले दिनों में आंदोलन करेगी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉक्टर नरेश कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘स्कूलों और शिक्षा को लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से जो बयान दिए जा रहे हैं वह हकीकत से कोसों दूर हैं और झूठ का पुलिंदा हैं। सच्चाई यह है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल बयानवीर हैं और लोगों को विज्ञापन से भ्रमित कर रहे हैं।’’

उन्होंने कुछ आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा, ‘‘2010 में शीला दीक्षित के समय दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 10वीं कक्षा का परिणाम 92 फीसदी था जो 2019 में घटकर 71 फीसदी रह गया।’’ कुमार ने कहा, ‘‘जल्द ही हम दिल्ली कांग्रेस कमेटी के माध्यम से केजरीवाल सरकार के खिलाफ दिल्ली में आंदोलन करेंगे और उनके झूठ का पर्दाफाश करेंगे।’’ 

Web Title: congress says CM Arvind Kejriwal's claim on Delhi's government schools false

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे