कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा-पेट्रोल-डीजल पर मुनाफा जनता के साथ साझा करे सरकार

By भाषा | Published: April 6, 2020 03:23 PM2020-04-06T15:23:22+5:302020-04-06T15:23:22+5:30

पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यह दावा भी किया कि पिछले छह वर्षों में नरेंद्र मोदी सरकार को पेट्रोल एवं डीजल के जरिये 20 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

Congress say, narendra modi goverment share the profits on petrol and diesel with the public | कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा-पेट्रोल-डीजल पर मुनाफा जनता के साथ साझा करे सरकार

अभिषेक मनु सिंघवी

Highlightsपार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आज कच्चे तेल की कीमत 23 डॉलर प्रति बैरल हो गई है।सिंघवी ने कहा, ''आज पेट्रोल की कीमत 70 रुपये से अधिक और डीजल की कीमत करीब 65 रुपये है।

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि कोरोना संकट के दौरान जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल एवं डीजल पर कमाए मुनाफे का एक हिस्सा जनता के साथ साझा करना चाहिए। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यह दावा भी किया कि पिछले छह वर्षों में सरकार को पेट्रोल एवं डीजल के जरिये 20 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

उन्होंने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ''आज कच्चे तेल की कीमत 23 डॉलर प्रति बैरल हो गई है। अगर छह वर्षों में कीमत में गिरावट और उत्पाद शुल्क का मिलाकर हिसाब लगाया जाए तो सरकार को कुल 20 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।'' सिंघवी ने कहा, ''आज पेट्रोल की कीमत 70 रुपये से अधिक और डीजल की कीमत करीब 65 रुपये है।

यह किस प्रकार का लगान है? अंग्रेजों ने भी अकाल के समय लगान नहीं ली थी।" उन्होंने कहा, ''यह पेट्रोल और डीजल पर मुनाफा कमाने का समय नहीं, बल्कि जनता के साथ मुनाफा साझा करने और उनका ख्याल रखने का है।" सिंघवी ने कहा कि सरकार को इस मुनाफे का एक हिस्सा आमजन के साथ साझा करना चाहिए। 

Web Title: Congress say, narendra modi goverment share the profits on petrol and diesel with the public

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे