राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ कांग्रेस का राजघाट पर 'सत्‍याग्रह', खड़गे-वेणुगोपाल के साथ प्रियंका गांधी ने भी लिया हिस्सा

By आजाद खान | Published: March 26, 2023 10:36 AM2023-03-26T10:36:37+5:302023-03-26T11:40:42+5:30

इस 'सत्‍याग्रह' में हिस्सा लेने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा राहुल गांधी को बोलने नहीं दे रही है। उनके अनुसार, राहुल गांधी देश और जनता के लिए लड़ रहे है।

Congress satyagraha at Rajghat against disqualification of Rahul Gandhi Priyanka will also participate along with Kharge-Venugopal | राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ कांग्रेस का राजघाट पर 'सत्‍याग्रह', खड़गे-वेणुगोपाल के साथ प्रियंका गांधी ने भी लिया हिस्सा

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsकांग्रेस नेता राहुल गांधी के अयोग्य ठहराने के विरोध में आज राजघाट पर 'सत्‍याग्रह' हो रहा है।ऐसे में 'सत्‍याग्रह' में शामिल होने से पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह आरोप लगाया था कि भाजपा राहुल गांधी को बोलने नहीं दे रही है। इस 'सत्‍याग्रह'में पार्टी के कई और बड़े-बड़े नेताओं ने भी हिस्सा लिया है।

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लोकसभा की सदस्यता जाने को लेकर इसके विरोध आज पार्टी एकदिवसीय सत्याग्रह कर रही है। इसके लिए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा राजघाट पहुंच गई है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उन्हें कार से राजघाट पहुंचते हुए देखा गया है। 

 इस एकदिवसीय सत्याग्रह में हिस्सा लेने से पहले इस पर बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि भाजपा राहुल गांधी को बोलने नहीं दे रही है। वे देश और जनता के लिए लड़ रहे है और हम लोग रुकने वाले नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि इस कारण आज हम गांधी स्मारक जा रहे है और वहां सत्याग्रह करेंगे। इस मामले में पार्टी की अगर माने तो इस तरह के ‘संकल्प सत्याग्रह’ महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के समक्ष आज सभी प्रांतों एवं जिलों में आयोजित होगा।

पूरे देश के सभी प्रांतों एवं जिलों आयोजित होगा ‘संकल्प सत्याग्रह’

आपको बता दें कि राहुल गांधी की सदस्यता जाने को लेकर कांग्रेस आज राजघाट पर एकदिवसीय सत्याग्रह कर रही है। इस एकदिवसीय सत्याग्रह में पार्टी के कई बड़े नेता भी शामिल है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और कांग्रेस के कई अन्य नेता दिल्ली के राजघाट पर आयोजित ‘संकल्प सत्याग्रह’ में हिस्सा लिया है। 

इस मामले में पार्टी ने कहा है कि वे राहुल गांधी के समर्थन और उनके प्रति एकजुटता को दिखाते हुए इस तरह के ‘संकल्प सत्याग्रह’ देश के सभी प्रांतों एवं जिलों में आयोजित किया जाएगा। यह ‘संकल्प सत्याग्रह’ महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के सामने होगा और इसमें पार्टी के हर प्रांत से अलग-अलग नेता इसमें शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि यह 'सत्‍याग्रह' सुबह 10 बजे शुरू होगा और शाम को पांच बजे खत्म हो जाएगा। 

‘‘मोदी उपनाम’’ संबंधी टिप्पणी को लेकर राहुल को हुई है सजा

बता दें कि केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत द्वारा 2019 के मानहानि के एक मामले में दो साल जेल की सजा सुनाये जाने के मद्देनजर शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनका अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा। उल्लेखनीय है कि सूरत की एक अदालत ने यह फैसला ‘‘मोदी उपनाम’’ संबंधी टिप्पणी को लेकर दिया था।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Congress satyagraha at Rajghat against disqualification of Rahul Gandhi Priyanka will also participate along with Kharge-Venugopal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे