राहुल गांधी का निशाना, ट्वीट कर बोले- 'श्मशान और क़ब्रिस्तान दोनों... जो कहा सो किया'

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 17, 2021 10:50 AM2021-04-17T10:50:23+5:302021-04-17T10:51:59+5:30

देश में एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के 2,34,692 नए मामले सामने आए, 1,341 और मरीजों की मौत हुई। कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार प्रचार में व्यस्त है।

congress Rahul Gandhi Targeting pm narendra modi tweeting 'both cremation and graveyard what you said | राहुल गांधी का निशाना, ट्वीट कर बोले- 'श्मशान और क़ब्रिस्तान दोनों... जो कहा सो किया'

भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16,79,740 हुई। (file photo)

Highlightsकुल मामले बढ़कर 1,45,26,609 हुए। मृतकों की संख्या 1,75,649 पर पहुंची है।अब तक 1,26,71,220 लोग ठीक हो चुके हैं।

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला। ट्वीट किया कि  'श्मशान और क़ब्रिस्तान दोनों... जो कहा सो किया।'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोविड-19 महामारी से निपटने की रणनीति को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार की रणनीति सिर्फ ‘तुगलकी लॉकडाउन’ लगाने और घंटी बजवाने की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘केंद्र सरकार की कोविड रणनीति- पहला चरण- तुग़लक़ी लॉकडाउन लगाओ। दूसरा चरण- घंटी बजाओ। तीसरा चरण- प्रभु के गुण गाओ।’’

बाद में उन्होंने पिछले साल के अपने एक बयान का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा कि एक साल बाद भी लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘एक साल बाद भी लोग पीड़ा झेल रहे हैं, हमारा स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचा ध्वस्त पड़ा है और हमारे प्रधानमंत्री अपनी जिम्मेदारियों से निरंतर पल्ला झाड़ रहे हैं।’’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लोगों से अपील की, ‘‘प्यारे देशवासियों, ये हम सबके लिए बहुत संकट का समय है। हम सबके प्रियजन, परिवारजन, आस-पास के लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ रहे हैं।’’ उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘आप सब से निवेदन है कि मास्क लगाएं एवं कोविड सुरक्षा संबंधी सभी निर्देशों का पालन करें। सावधानी और संवेदना के साथ हमें मिलकर इस जंग को जीतना होगा।’’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने को लेकर बृहस्पतिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि जरूरी चिकित्सा सुविधाओं के अभाव के बीच टीका का उत्सव एक ढोंग है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ना टेस्ट, ना अस्पताल में बेड, ना वेंटिलेटर, ना ऑक्सीजन......, टीका भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है। पीएम केयर्स ...?’’

Web Title: congress Rahul Gandhi Targeting pm narendra modi tweeting 'both cremation and graveyard what you said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे