शिवराज के बयान के विरोध में गांधीगिरी दिखाने सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, पुलिस से हुई झड़प

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 9, 2019 07:36 AM2019-12-09T07:36:28+5:302019-12-09T07:36:28+5:30

मध्यप्रदेश के सागर में मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर दिए गए शिवराज सिंह चौहान के बयान पर भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता 'गेट वेल सून मामा' के कार्ड लेकर शिवराज सिंह चौहान के बंगले की ओर जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बंगले से कुछ ही दूरी पर रोक लिया. 

Congress protest in bhopal over Shivraj singh statement on kamal nath | शिवराज के बयान के विरोध में गांधीगिरी दिखाने सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, पुलिस से हुई झड़प

File Photo

Highlightsमध्य प्रदेश के सागर में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस अब अक्रामक रुख अपनाते हुए दिखाई दे रही हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को राजधानी भोपाल की सड़कों पर गांधीगिरी करते दिखाई दिए.

मध्य प्रदेश के सागर में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस अब अक्रामक रुख अपनाते हुए दिखाई दे रही हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को राजधानी भोपाल की सड़कों पर गांधीगिरी करते दिखाई दिए. वे शिवराज सिंह चौहान के निवास पर जाकर उन्हें ‘गेट वेल सून मामा’का कार्ड देना चाह रहे थे, मगर पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया.

मध्यप्रदेश के सागर में मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर दिए गए शिवराज सिंह चौहान के बयान पर भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता 'गेट वेल सून मामा' के कार्ड लेकर शिवराज सिंह चौहान के बंगले की ओर जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बंगले से कुछ ही दूरी पर रोक लिया. 

इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता शिवराज सिंह चौहान या उनके घर के सदस्य को कार्ड और फूल देने की मांग पर अड़ गए. इस दौरान कुछ कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर शिवराज सिंह के बंगले के पास पहुंच गए, लेकिन, पुलिस ने उन्हें वहां भी रोक लिया. पुलिसकर्मियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर झड़प भी हुई. आखिरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन देने के बाद अपना आंदोलन खत्म कर दिया.

दरअसल, सागर में शिवराज सिंह ने बयान दिया था 'कौन से खेत की मूली हैं कमल नाथ'. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज हो गए और गांधीगिरी के जरिए विरोध करने का मन बनाया. कांग्रेसी कार्यकर्ता 'गेट वेल सून मामा' का कार्ड और गुलाब के फूल लेकर शिवराज सिंह चौहान को भेंट करने पहुंचे.

दिल्ली जाकर धरना दें शिवराज

यूरिया संकट को लेकर मध्य प्रदेश में सिसायत चरम पर है. उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान को लेकर उन पर हमला बोला है. उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान में हिम्मत नहीं है कि मध्यप्रदेश की समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास जाएं. पटवारी ने शिवराज से कहा कि मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आपको गिरफ्तारी देनी ही है तो दिल्ली जाकर दो. 

पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास जाने की हिम्मत शिवराज सिंह के पास अब नहीं बची है. वो वहां जा भी नहीं पाएंगे. पटवारी ने कहा कि इन मांगों को लेकर इतनी हिम्मत भी नहीं है शिवराज सिंह में. पटवारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली जाकर धरना नहीं दिया और नाटक करते रहे तो वे उनके घर के सामने धरने पर बैठेंगे. पटवारी ने कहा कि आपके घर के सामने एक दिन के उपवास पर बैठूंगा. शिवराज सिंह चौहान आपका दोहरा चरित्र नहीं चलेगा.

Web Title: Congress protest in bhopal over Shivraj singh statement on kamal nath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे