आगरा जा रहीं प्रियंका गांधी को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर पुलिस ने रोका, बवाल, जानिए कारण, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 20, 2021 03:31 PM2021-10-20T15:31:17+5:302021-10-20T15:53:46+5:30

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि वे कहते हैं कि मैं आगरा नहीं जा सकती। मैं जहां भी जाती हूं वे मुझे रोकते हैं।

Congress Priyanka Gandhi Vadra convoy stopped Police way to AgraYou don't have permission, we can't allow you | आगरा जा रहीं प्रियंका गांधी को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर पुलिस ने रोका, बवाल, जानिए कारण, देखें वीडियो

पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने कहा कि आगरा जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर पुलिस ने रोका गया है। 

Highlightsसफाई कर्मचारी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई।एसएसपी आगरा मुनिराज जी ने कहा कि पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया था।

आगराः आगरा के एक थाने के मालखाने से नकदी चुराने के आरोपी की कथित रूप से पुलिस हिरासत में मौत के बाद उसके परिजन से मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर बुधवार को पुलिस ने रोक दिया।

कांग्रेस कार्यकर्त्ता ने जमकर हंगामा किया। उस व्यक्ति के परिवार से मिलने जा रही थीं जिसकी कथित तौर पर हिरासत में मौत हो गई है थी। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि वे कहते हैं कि मैं आगरा नहीं जा सकती। मैं जहां भी जाती हूं वे मुझे रोकते हैं। क्या मुझे रेस्टोरेंट में बैठे रहना चाहिए? सिर्फ इसलिए कि यह उनके लिए राजनीतिक रूप से सुविधाजनक है? मैं उनसे मिलना चाहता हूं, क्या बड़ी बात है?

 

पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने बताया, ‘‘आगरा के जिलाधिकारी ने लखनऊ पुलिस से लिखित अनुरोध किया था कि राजधानी से आगरा आने वाले राजनीतिक दलों के नेताओं को कानून-व्यवस्था के मद्देनजर वहां न आने दिया जाए।’’ उन्होंने कहा, इसी कारण कांग्रेस महासचिव और उनके साथ जा रहे अन्य लोगों को लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर लखनऊ सीमा के अंदर ही रोक दिया गया।

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस महासचिव आगरा अरुण नामक व्यक्ति से मिलने जा रही थीं, जिसकी कथित रूप से पुलिस हिरासत में मौत हो गई है। गौरतलब है कि आगरा के जगदीशपुरा थाने से के मालखाने से 25 लाख रुपये की चोरी के आरोप में वहां सफाई कर्मचारी के रूप में काम करने वाले अरुण को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी।

आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुनिराज जी ने आज बताया कि मंगलवार की रात अरुण की निशनदेही पर चोरी के पैसे बरामद करने के लिए उसके घर की तलाशी ली जा रही थी, उसी दौरान आरोपी की तबियत बिगड़ने लगी।

उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया हुआ घोषित कर दिया। इस घटना के संबंध में आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) ने थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान अरुण के घर से 15 लाख रुपये बरामद हुए हैं।

17 अक्टूबर को एक गोदाम से 25 लाख रुपये की चोरी के मामले में कल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए एक सफाई कर्मचारी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। एसएसपी आगरा मुनिराज जी ने कहा कि पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया था। पुलिस ने उसके घर से 15 लाख रुपये बरामद किए, ठीक होने के दौरान वह बीमार पड़ गया। पुलिस और उसके परिवार ने उसे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया। प्राथमिकी दर्ज, पीएम रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Congress Priyanka Gandhi Vadra convoy stopped Police way to AgraYou don't have permission, we can't allow you

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे