राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में धमाकेदार जीत पर बोली कांग्रेस, 'जनता ने राहुल गांधी के शब्दों पर जताया भरोसा'

By आदित्य द्विवेदी | Published: December 11, 2018 06:16 PM2018-12-11T18:16:02+5:302018-12-11T18:17:01+5:30

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत हासिल करती दिख रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने जीत का श्रेय राहुल गांधी को दिया और कांग्रेस पार्टी की आगे की रणनीति तय की।

Congress press conference on Assembly Election Results 2018, Says people trust on Rahul Gandhi | राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में धमाकेदार जीत पर बोली कांग्रेस, 'जनता ने राहुल गांधी के शब्दों पर जताया भरोसा'

राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में धमाकेदार जीत पर बोली कांग्रेस, 'जनता ने राहुल गांधी के शब्दों पर जताया भरोसा'

लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइल माने जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है। तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस ने जोरदार वापसी की है, तो मिजोरम में 10 साल से सत्ता में रही कांग्रेस से मिजो नेशनल फ्रंट ने कुर्सी छीन चुकी है। तीन बड़े हिंदी प्रदेशों में कांग्रेस के जीत का श्रेय राहुल गांधी को दिया जा रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जनता ने राहुल गांधी पर भरोसा जताया है।

यह भी पढ़ेंः- Election Results: विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए झटका, जानें पांच राज्यों की सटीक स्थिति

जीत के बाद राहुल गांधी ने कही ये बड़ी बातेंः-

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने कहा कि हम विनम्रता पूर्व जनादेश स्वीकार करते हैं। लोगों ने हमें अधिकार नहीं, जिम्मेदारी दी है। उन्होंने हमारे मैनिफेस्टो पर भरोसा जताया है। लोगों ने राहुल गांधी के शब्दों पर भरोसा किया और हमें एजेंडा दिया है, जिसे हम स्वीकार करते हैं।


अशोक गहलोत ने कहा कि ये ग्रांड विक्टरी है। हम तीन राज्यों में सरकार बना रहे हैं इससे बेहतर क्या होगा। जिस तरह से राहुल गांधी ने गुजरात में अमित शाह और नरेंद्र मोदी का सामना किया इससे कांग्रेस का ग्राफ बढ़ता चला गया।

अविनाश पांडेय ने कहा कि कल विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इसके बाद वेणुगोपाल जी और मैं खुद उनसे मिलेंगे। इसके बाद विधायकों के मतों को हाई कमान को सौंपा जाएगा और इसके बाद ही मुख्यमंत्री पद के नाम पर मुहर लग सकेगी।


छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस लगातार प्रत्येक वर्ग के साथ खड़ी रही इसलिए उसे जनता का साथ मिला है। बघेल ने कहा कि हाईकमान जो भी तय करेगा आगे वह वही काम करेंगे।

मुख्यमंत्री कौन होगा के सवाल पर बघेल ने कहा कि यह प्रश्न और विषय हाईकमान का है। हाई कमान ने मुझे जिम्मेदारी दी थी कि कांग्रेस का संगठन मजबूत करना है और 2018 का चुनाव जीतना है और सब लोगों को साथ लेकर चलने का जिसके कारण यह जीत हासिल हुई है। अब आगे जो भी जिम्मेदारी देनी है वह हाई कमान को तय करनी है। हाई कमान का जो भी आदेश होगा वह उस अनुरूप काम करेंगे।

Web Title: Congress press conference on Assembly Election Results 2018, Says people trust on Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे