पांच राज्यों के नतीजों पर बोले राहुल गांधी, कहा- मोदी सरकार के काम से खुश नहीं है जनता

By धीरज पाल | Published: December 11, 2018 08:03 PM2018-12-11T20:03:56+5:302018-12-11T20:15:29+5:30

राहुल गांधी ने तीन राज्यों में जीत को युवाओं, किसान और  छोटे दुकानदारों की जीत बताई है। यह कांग्रेस की कार्यकर्ताओं की जीत है।

Congress President RahulGandhi addresses the media on Assembly Elections | पांच राज्यों के नतीजों पर बोले राहुल गांधी, कहा- मोदी सरकार के काम से खुश नहीं है जनता

पांच राज्यों के नतीजों पर बोले राहुल गांधी, कहा- मोदी सरकार के काम से खुश नहीं है जनता

पांच राज्यों के नतीजे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉंफ्रेंस के दौरान उन्होंने तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के इलेक्शन के रिजल्ट आएं  हैं और इस जीत के असली हकदार कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं । इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई। 

राहुल गांधी ने तीन राज्यों में कांग्रेस हुई जीत को युवाओं, किसान और  छोटे दुकानदारों जीत बताई है। यह कांग्रेस की कार्यकर्ताओं की जीत है। बीजेपी ने इन राज्यों में जो काम किया है उसे हम आगे लेकर जाएंगे। मोदी सरकार के कामकाजों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि युवाओं-किसानों से जो वादा किया उसे पूरा नहीं कर पाएं। लोकसभा चुनाव पर कहा कि 2019 की लड़ाई मोदी सरकार के लिए मुश्किल होगी।


प्रेस कॉंफ्रें के दौरान मध्य प्रदेश में सपा-बसपा पर प्रश्न पूछा तो राहुल गांधी ने कहा कि सपा-बसपा की विचारधारा कांग्रेस से मिलती जुलती है।  वहीं इवीएम पर उन्होंने कहा कि इवीएम की समस्या बरकार है। उन्होंने कहा कि ईवीएम में इलेक्ट्रानिक सिस्टम में चीप लगा होता है और इस चीप से ईवीएम को मैनूपेलेट कर सकते हैं।


तीनों राज्यों में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस की तरफ से उठी अवाजों पर राहुल गांधी ने कहा कि जो आवाज उठी है, उसके बाद हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। हम इन राज्यों में अपने वादे पूरे करेंगे।

मोदी सरकार पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जब प्रधान मंत्री पद के लिए चुने गए थे, तो उन्हें तीन मुद्दे पर चुना गया था। रोजगार, भ्रष्टाचार और किसान। जनता के दिमाग में था कि मोदी जी भ्रष्टाचार के लिए लड़ेंगे। लेकिन पीएम मोदी खुद भ्रष्ट है। 

Web Title: Congress President RahulGandhi addresses the media on Assembly Elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे