'कबाली' और 'काला' जैसी मशहूर फिल्मों के निर्देशक रंजीत और अभिनेता कलैयारसन से मिले राहुल गांधी, इन मुद्दों पर की चर्चा

By स्वाति सिंह | Published: July 11, 2018 01:54 PM2018-07-11T13:54:37+5:302018-07-11T13:54:37+5:30

खबरों की मानें तो राहुल गांधी आज शाम उदारवादी मुस्लिम बुद्धिजीवियों से मुलाकात करेंगे। वहीं अभी हाल ही में वह दलितों और पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधियों से भी मिल चुके हैं। 

Congress president rahul Gandhi meets with film director P A Ranjith Actor Kalaiyarasan | 'कबाली' और 'काला' जैसी मशहूर फिल्मों के निर्देशक रंजीत और अभिनेता कलैयारसन से मिले राहुल गांधी, इन मुद्दों पर की चर्चा

'कबाली' और 'काला' जैसी मशहूर फिल्मों के निर्देशक रंजीत और अभिनेता कलैयारसन से मिले राहुल गांधी, इन मुद्दों पर की चर्चा

नई दिल्ली, 11 जुलाई: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तमिल फिल्मों के मशहूर निर्देशक पी ए रंजीत और अभिनेता कलैयारसन से मुलाकात की। राहुल गांधी इस बात की जानकारी ट्वीट कर के दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ' कल फ़िल्म निर्देशक पी ए रंजीत और अभिनेता कलैयारसन से मुलाकात हुई। हमने राजनीति, फ़िल्म और समाज के बारे में बात की। उनके साथ बातचीत करके अच्छा लगा और आशा है कि संवाद का यह सिलसिला जारी रहेगा।' 


ये भी पढ़ें: स्कूल द्वारा 59 बच्चियों को बंधक के मामले में दिल्ली CM केजरीवाल ने मांगी रिपोर्ट

गौरतलब है कि रंजीत ने 'मद्रास', 'कबाली' और 'काला' जैसी मशहूर फिल्मों का निर्देशन किया है। कलैयारसन 'मद्रास' और 'कबाली' सहित कई तमिल फिल्मों में काम कर चुके हैं।खबरों की मानें तो राहुल गांधी आज शाम उदारवादी मुस्लिम बुद्धिजीवियों से मुलाकात करेंगे। वहीं अभी हाल ही में वह दलितों और पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधियों से भी मिल चुके हैं। 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में सिख पुलिस अधिकारी की उतारी गई पगड़ी, हाथापाई के बाद घर से निकाला

बता दें कि इससे पहले 29 जून को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए एक ट्वीट किया था। राहुल गांधी ने काला धन और नोटबंदी को लेकर फिर से सवाल खड़ा किए थे।  राहुल अपने ट्वीट में लिखा था '2014 में उन्होंने कहा- मैं स्विस बैंक से सारा काला धन लाऊंगा और हर एक भारतीय के अकाउंट में 15 लाख डालूंगा। 2016 में उन्होंने कहा- नोटबंदी भारत को काला धन से बचाएगी। 2018 में वो कहते हैं- भारतीयों द्वारा स्विस बैंक में जमा पचास फीसदी धन व्हाइट मनी है। स्विस बैंक में कोई काला धन नहीं हैं।'

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Congress president rahul Gandhi meets with film director P A Ranjith Actor Kalaiyarasan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे