पार्टी लाइन से हटकर पीएम द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन के समर्थन में सामने आए प्रमोद कृष्णम, ट्वीट कर कहा 'देवता पुष्प बरसाने लगे और गधे...'

By आजाद खान | Published: May 29, 2023 09:36 AM2023-05-29T09:36:14+5:302023-05-29T10:03:12+5:30

बिना किसी का नाम लिए हुए पीएम द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन को कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सही बताया है और कहा है कि 'धर्म 'दण्ड' स्थापित हो गया. देवता 'पुष्प' बरसाने लगे और 'गधे' चिल्लाने लगे. #myparilamentmypride.'

congress Pramod Krishnam came out in support inauguration new Parliament House by PM tweeted | पार्टी लाइन से हटकर पीएम द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन के समर्थन में सामने आए प्रमोद कृष्णम, ट्वीट कर कहा 'देवता पुष्प बरसाने लगे और गधे...'

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsपीएम मोदी ने रविवार को भारत को नए संसद भवन को समर्पित किया है। ऐसे में पीएम द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन का कई विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया है। इस विरोध को कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम गलत बताया है और इसका समर्थन किया है।

नई दिल्ली:  पीएम मोदी ने 28 मई को देश के नए संसद भवन का उद्घाटन किया है। इस दौरान भाजपा समेत कई और विपक्षी नेता वहां मौजूद थे। एक तरफ पीएम मोदी जहां नए संसद भवन का उद्घाटन करते रहे वहीं कई विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे थे और यह मांग कर रहे थे कि भवन का उद्घाटन पीएम नहीं राष्ट्रपति करें। इस मुद्दे को लेकर तमाम विरोध करने वाले विपक्षी दल और भाजपा के बीच जुबानी हमले होने लगे थे। बता दें कि कांग्रेस ने मुखर होकर इसका विरोध किया था।

इस बीच कांग्रेस नेता व आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक ट्वीट किया है जिसे लेकर काफी चर्चा हो रही है। आचार्य प्रमोद ने पार्टी लाइन से हटकर बयान दिया और पीएम मोदी द्वारा संसद भवन के उद्घाटन करने का समर्थन भी किया है। आपको बता दें कि इससे पहले आचार्य प्रमोद ने नए संसद भवन को पीएम द्वारा उद्घाटन को सही बताया था और विपक्ष से इसका विरोध नहीं करने को कहा था। 

क्या ट्वीट किया था आचार्य प्रमोद ने

प्रधानमंत्री द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन के समर्थम में बोलते हुए कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट किया है और लिखा है कि 'धर्म 'दण्ड' स्थापित हो गया. देवता 'पुष्प' बरसाने लगे और 'गधे' चिल्लाने लगे. #myparilamentmypride.' एक मीडिया को बयान देते हुए आचार्य प्रमोद ने कहा है कि जब देश की बात आती है तो हमें आपसी मतभेद को हटा देना चाहिए और इस दिन खुशी मनाने की दिन है।

सवाल पूछे जाने पर कि वे पार्टी लाइन से बाहर जाकर इस तरीके का बयान दिया हैं, इस पर बोलते हुए आचार्य प्रमोद ने कहा है कि उन्होंने यह बयान अपनी पार्टी या किसी पार्टी के लिए नहीं कहा है बल्कि वे अपना विचार प्रकट किए हैं। 

नरेन्द्र मोदी की तारीफ करूँगा तो कांग्रेस वाले मेरी गर्दन काट देंगे- आचार्य प्रमोद

पत्रकार द्वारा सवाल पूछे जाने पर कि इस तरीके से पार्टी लाइन से बाहर जाकर बयान देने पर आपको क्या पार्टी से कोई कॉल नहीं आया था, इस पर बोलते हुए आचार्य ने कहा है कि कांग्रेस की एक अच्छी बात यह है कि इसमें आपको बोलने की आजादी है। उन्होंने सवाल का हंसी में जवाब देते हुए कहा कि वे इसका जवाब पत्रकार को क्यों देंगे कि उनके इस बयान को लेकर पार्टी से फोन आया था कि नहीं आया था। 

ऐसे में पत्रकार ने जब आचार्य से पीएम मोदी के बारे में पूछा तो हंस कर कहने लगे कि आप पार्टी से मेरा झगड़ा करा कर छोड़ेंगी। इस सवाल पर बोलते हुए आचार्य ने कहा है कि 'नरेन्द्र मोदी की अगर तारीफ करूँगा तो कांग्रेस वाले मेरी गर्दन काट देंगे लेकिन पीएम मोदी एक लोकप्रिय नेता और उनके कई फैसलों का मैं सराहना भी करता हूं।'

Web Title: congress Pramod Krishnam came out in support inauguration new Parliament House by PM tweeted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे