तेलंगाना चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस का 'प्लान-बी' तैयार, स्पष्ट बहुमत ना मिलने पर ऐसे बनाएगी सरकार

By आदित्य द्विवेदी | Published: December 11, 2018 08:12 AM2018-12-11T08:12:20+5:302018-12-11T08:34:35+5:30

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से एक दिन पहले कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन ‘प्रजा कुटुमी’ ने सोमवार को राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन से कहा कि यदि किसी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता है तो उन्हें गठबंधन की जगह एकल इकाई के तौर पर देखा जाए।

Congress Plan B ready before Telangana Assembly Elections results | तेलंगाना चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस का 'प्लान-बी' तैयार, स्पष्ट बहुमत ना मिलने पर ऐसे बनाएगी सरकार

तेलंगाना चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस का 'प्लान-बी' तैयार, स्पष्ट बहुमत ना मिलने पर ऐसे बनाएगी सरकार

Highlights त्रिशंकु विधान सभा बनने की स्थिति में  पार्टी की क्या रणनीति होगी, इस पर मंथन तेज हो गया है।कांग्रेस पार्टी ने त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में प्लान-बी तैयार कर लिया है।

तेलंगाना विधानसभा के चुनाव की मतगणना मंगलवार को शुरू हो चुकी है। त्रिशंकु विधान सभा बनने की स्थिति में  पार्टी की क्या रणनीति होगी, इस पर मंथन तेज हो गया है। किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत न मिल पाने की स्थिति में भाजपा और कांग्रेस का क्या रुख रहेगा, यह  संकेत मिलने लगा है। विधानसभा चुनाव नतीजों की पल-पल की अपडेट और सीधा प्रसारण देखने के लिए पढ़ते रहिए Lokmatnews.in.

कांग्रेस पार्टी ने त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में प्लान-बी तैयार कर लिया है। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से एक दिन पहले कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन ‘प्रजा कुटुमी’ ने सोमवार को राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन से कहा कि यदि किसी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता है तो उन्हें गठबंधन की जगह एकल इकाई के तौर पर देखा जाए।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एन. उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा, ‘उस स्थिति में जहां राज्यपाल को सरकार बनाने के लिये सबसे बड़ी एकल इकाई को आमंत्रित करना पड़े, तो हम कहेंगे कि हमारा चुनाव पूर्व गठबंधन है और दस्तावेज ये हैं... हमें एकल इकाई के तौर पर देखा जाना चाहिए।' वहीं कांग्रेस ने यह संकेत दे दिया है कि उसे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से कोई परहेज नहीं है।

यह भी पढ़ेंः- Election Results LIVE: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू, यहां पढ़ें सबसे तेज और सटीक नतीजे

एक्जिट पोल्स के अनुमानों के मुताबिक, तेलंगाना में चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस को 119 सीटों में से 67 सीटें मिल सकती है, जबकि कांग्रेस व अन्य को 39, भाजपा को 5 और अन्य को 8 सीटें मिलने का अनुमान है। एग्जिट पोल के मुताबिक, तेलंगाना में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को इस बार 6 से 8 सीटें मिल सकती हैं। 2014 के चुनाव में उसे 7 सीटें मिली थीं। इस बार एआईएमआईएम को एक सीट का नुकसान या एक सीट का फायदा हो सकता है, जबकि भाजपा को 6 से 8 सीटें मिल सकती हैं। पिछले चुनाव में भाजपा को यहां 5 सीटें मिली थीं।

Web Title: Congress Plan B ready before Telangana Assembly Elections results

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे