हरियाणा चुनावः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का दावा, 'ऊं' लिखने पर ऐतराज कर कांग्रेस पहुंचा रही है पाकिस्तान को फायदा

By भाषा | Published: October 14, 2019 05:52 AM2019-10-14T05:52:58+5:302019-10-14T05:52:58+5:30

हरियाणा में 21 अक्टूबर को चुनाव है और सत्तारूढ़ भाजपा ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 75 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल से चुनाव लड़ रहे हैं।

Congress objecting to writing Om, emboldening Pakistan with its statements says Rajnath Singh | हरियाणा चुनावः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का दावा, 'ऊं' लिखने पर ऐतराज कर कांग्रेस पहुंचा रही है पाकिस्तान को फायदा

File Photo

Highlightsरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल विमान की शस्त्र पूजा करने के कारण कांग्रेस द्वारा उनकी आलोचना करने पर शनिवार को कांग्रेस की निंदा की और कहा कि विपक्षी दल के ऐसे बयान पाकिस्तान की हिम्मत बढ़ा रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस को विमान पर ‘ ऊं’ लिखने पर क्यों ऐतराज है और कहा कि जब वह फ्रांस में ‘पूजा’ कर रहे थे तब वहां मुसलमानों, ईसाइयों और सिखों समेत विभिन्न धर्मों के लोग मौजूद थे और वे सभी इस कार्यक्रम में सहयोग कर रहे थे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल विमान की शस्त्र पूजा करने के कारण कांग्रेस द्वारा उनकी आलोचना करने पर शनिवार को कांग्रेस की निंदा की और कहा कि विपक्षी दल के ऐसे बयान पाकिस्तान की हिम्मत बढ़ा रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस को विमान पर ‘ ऊं’ लिखने पर क्यों ऐतराज है और कहा कि जब वह फ्रांस में ‘पूजा’ कर रहे थे तब वहां मुसलमानों, ईसाइयों और सिखों समेत विभिन्न धर्मों के लोग मौजूद थे और वे सभी इस कार्यक्रम में सहयोग कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को खुश होना चाहिए था कि देश ताकत हासिल कर रहा है लेकिन वह खुश नहीं हो पायी क्योंकि उसकी ‘नीयत ही खराब है।’ करनाल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव की भांति ही इन विधानसभा चुनावों में भी मुंहतोड़ सबक सिखाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सामान्य पृष्ठभूमि से आता हूं। मैंने कहा कि हम लड़ाई के लिए शक्तिशाली विमान हासिल कर रहे हैं। हमें इसका इस्तेमाल करने से पहले पूजा करनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने विमान पर ‘ऊं’ लिखा, नारियल फोड़ा और विमान में रक्षा बंधन बांधा। लेकिन कांग्रेस ने यह कहते हुए विवाद पैदा कर दिया कि हम सांप्रदायिक हो गये हैं। उन्हें ऊं लिखने पर भी आपत्ति है।’’

हरियाणा में 21 अक्टूबर को चुनाव है और सत्तारूढ़ भाजपा ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 75 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल से चुनाव लड़ रहे हैं। सिंह ने कहा, ‘‘ मैं पूछना चाहता हूं कि आपके घरों पर ‘ऊं’ नहीं लिखा जाता है क्या। सिख भाई यहां बैठे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या वे एक ओंकार नहीं जपते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ क्या ईसाई आमेन नहीं कहते हैं, क्या मुसलमाई भाई आमिन नहीं कहते.. इस पर सवाल उठाये जा रहे हैं। जब मैं वहां पूजा कर रहा था तब वहां मुसलमानों, ईसाई, हिंदुओं और सिखों समेत विभिन्न धर्मों के लोग थे। सभी सहयोग कर रहे थे।’’

उन्होंने जनसभा से कहा, ‘‘ कांग्रेस को इस बात का स्वागत करना चाहिए कि हम यह लड़ाकू विमान हासिल कर रहे हैं लेकिन उसने आलोचना शुरू कर दी। वे बिना ध्यान दिये बोलते रहते हैं... और यदि किसी को इन बयानों से हिम्मत मिली है तो वह पाकिस्तान है। इसलिए मैं कह रहा हूं कि उन्हें इन विधानसभा चुनावों में मुंहतोड़ सबक सिखाना चाहिए जैसा कि आपने लोकसभा चुनाव में किया।’’

कांग्रेस और भाजपा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा पहला राफेल प्राप्त करने के लिए फ्रांस जाने और वहां विमान की पूजा करने को लेकर वाकयुद्ध में उलझ गयी हैं। विपक्षी दलों ने इसे ड्रामा करार दिया था। 

Web Title: Congress objecting to writing Om, emboldening Pakistan with its statements says Rajnath Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे