कर्नाटक में कांग्रेस के सांसद, विधायक टीके खरीदने के लिए एलएडी कोष का इस्तेमाल करेंगे: सिद्धरमैया

By भाषा | Published: May 14, 2021 01:26 PM2021-05-14T13:26:41+5:302021-05-14T13:26:41+5:30

Congress MPs, MLAs in Karnataka to use LAD funds to buy vaccines: Siddaramaiah | कर्नाटक में कांग्रेस के सांसद, विधायक टीके खरीदने के लिए एलएडी कोष का इस्तेमाल करेंगे: सिद्धरमैया

कर्नाटक में कांग्रेस के सांसद, विधायक टीके खरीदने के लिए एलएडी कोष का इस्तेमाल करेंगे: सिद्धरमैया

बेंगलुरु, 14 मई कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसके सांसद, विधायक और पार्षद कोविड-19 रोधी टीके खरीदने के लिए अपने ‘स्थानीय क्षेत्र विकास निधि’ से 100 करोड़ रुपये देंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ सरकार लोगों की रक्षा करने और उन्हें टीके लगवाने में बुरी तरह असफल रही है। इसलिए, राज्य के कांग्रेस के सांसद, विधायक और पार्षद, जो कुल 95 हैं, उन्होंने टीके खरीदने के लिए एक-एक करोड़ रुपये दान देने का फैसला किया है।’’

कांग्रेस विधायक दल के नेता के अनुसार, कर्नाटक में कांग्रेस के नेता इसके लिए कुल 100 करोड़ रुपये देंगे।

कर्नाटक में प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय में उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘ कर्नाटक के इतिहास में यह एक अभूतपूर्व निर्णय है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress MPs, MLAs in Karnataka to use LAD funds to buy vaccines: Siddaramaiah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे