21वीं सदी के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते और शाखा जाते हैं, राहुल ने कुरुक्षेत्र में आरएसएस और भाजपा पर किया हमला, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 9, 2023 09:37 PM2023-01-09T21:37:43+5:302023-01-09T21:38:59+5:30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर परोक्ष हमला करते हुए उसे ‘21वीं सदी के कौरवों का संगठन’ करार दिया।

Congress MP Rahul Gandhi says Kauravas 21st century wear Khakhi half-pant and run shakhas country 2-3 richest people Haryana see video | 21वीं सदी के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते और शाखा जाते हैं, राहुल ने कुरुक्षेत्र में आरएसएस और भाजपा पर किया हमला, देखें वीडियो

भारत के दो-तीन अरबपति कौरवों के साथ खड़े हैं।

Highlightsराहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा महाभारत की भूमि है। आरएसएस तथा मोदी सरकार पर निशाना साधा। भारत के दो-तीन अरबपति कौरवों के साथ खड़े हैं।

चंडीगढ़ः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हमला किया। आरएसएस पर परोक्ष निशाना साधते हुए राहुल ने उसे ‘21वीं सदी के कौरवों का संगठन’ कहा।  राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सोमवार शाम को अंबाला जिले में पहुंची।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि 21वें सदी में भी कौरव हैं, जो खाकी हाफ़ पैंट पहनते हैं और शाखा लिए जाते हैं। इनके साथ 2-3 अरबपति खड़े होते हैं। नोटबंदी किसने लागू की? नोटबंदी, गलत GST पर साइन भले नरेंद्र मोदी ने किया हो, लेकिन हिंदुस्तान के 2-3 अरबपतियों ने प्रधानमंत्री का हाथ चलाया।

राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा में किसी का धर्म नहीं पूछा गया। अगर कोई गिरा तो उसे उठाया गया...पांडवों ने कुछ गलत किया था? पांडवों ने नोटबंदी, GST लगाई थी? पांडव कभी ऐसा नहीं करते क्योंकि पांडव तपस्वी थे और वो जानते थे कि ये सब इस धरती के तपस्वियों के साथ चोरी करने का तरीका है।

सभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि हरियाणा महाभारत की भूमि है। उन्होंने इस दौरान आरएसएस तथा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरएसएस का परोक्ष जिक्र करते हुए कहा, ‘‘कौरव कौन थे? पहले मैं आपको 21वीं सदी के कौरवों के बारे में बताऊंगा। वे खाकी निकर पहनते हैं, हाथ में लाठी लेकर चलते हैं और शाखाएं लगाते हैं। भारत के दो-तीन अरबपति कौरवों के साथ खड़े हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘क्या पांडवों ने नोटबंदी या गलत जीएसटी जैसा कोई फैसला किया था? क्या वे ऐसा कभी भी करते? कभी नहीं। क्यों? क्योंकि वे तपस्वी थे और जानते थे कि नोटबंदी, गलत जीएसटी, कृषि कानून तपस्वियों को इस धरती से हटाने का तरीका है।’’ राहुल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन फैसलों पर हस्ताक्षर किये, लेकिन भारत के दो-तीन अरबपतियों की ताकत इसके पीछे थी। आप मानें या नहीं मानें।’

उन्होंने कहा, ‘‘लोग यह नहीं समझते, लेकिन उस समय जैसा युद्ध हुआ था, वैसा ही आज है। यह किसके बीच है? पांडव कौन थे? अर्जुन, भीम....वे तपस्या करते थे।’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि क्या लोगों ने कभी पांडवों के इस धरती पर नफरत फैलाने और बेगुनाहों के खिलाफ कभी कोई अपराध करने के बारे में सुना है।

उन्होंने कहा, ‘‘एक तरफ ये पांच तपस्वी थे और दूसरी तरफ एक भीड़ वाला संगठन। पांडवों के साथ सभी धर्मों के लोग थे। इस (भारत जोड़ो) यात्रा की तरह ही, जिसमें कोई किसी से नहीं पूछता कि वह कहां से आया है। यह प्यार की दुकान है। पांडव अन्याय के खिलाफ खड़े रहे, उन्होंने भी नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोली थी।’’ 

Web Title: Congress MP Rahul Gandhi says Kauravas 21st century wear Khakhi half-pant and run shakhas country 2-3 richest people Haryana see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे