पश्चिम बंगाल: कांग्रेस ने सीएम ममता पर लगाया आरोप, कहा- प्रवासियों और गैर-प्रवासियों के बीच विभाजन पैदा करने की कर रहीं कोशिश

By भाषा | Published: May 31, 2020 03:28 PM2020-05-31T15:28:17+5:302020-05-31T15:28:17+5:30

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह प्रवासियों और गैर-प्रवासियों के बीच विभाजन की कोशिश कर रही हैं।

Congress MP Adhir Ranjan Chaudhary is accusing CM Mamata Banerjee of trying to divide between migrants and non-migrants | पश्चिम बंगाल: कांग्रेस ने सीएम ममता पर लगाया आरोप, कहा- प्रवासियों और गैर-प्रवासियों के बीच विभाजन पैदा करने की कर रहीं कोशिश

ममता बनर्जी पर हमलावर हुए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटो)

Highlightsचौधरी ने राज्य सरकार पर लॉकडाउन के दौरान पर्याप्त संख्या में पृथक-वास केंद्र बनाने में नाकाम रहने का भी आरोप लगाया।अधीर ने अपने पत्र में दावा किया कि राज्य सरकार आपदा से निपटने में पूरी तरह विफल रही है।

कोलकाता: प्रवासी मजदूरों की वापसी के मुद्दे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि बनर्जी राज्य में प्रवासियों और गैर-प्रवासियों के बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रही थीं। लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि को लेकर बनर्जी गलत तरीके से प्रवासी मजदूरों को जिम्मेदार ठहरा रही थीं। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को दूसरे राज्यों से समन्वय स्थापित कर वहां फंसे राज्य के मजदूरों की चिकित्सीय जांच का प्रबंध करने के साथ ही उनकी सुरक्षित वापसी का इंतजाम करना चाहिए था, क्या बनर्जी सतर्क थीं? मुर्शिदाबाद जिले की अपनी बहरामपुर लोकसभा सीट में प्रेसवार्ता के दौरान चौधरी ने कहा, '' लेकिन, उन्होंने ऐसी कोई पहल नहीं की। इसके इतर, वापस आए लोगों पर कोविड-19 के प्रसार का पूरा ठीकरा फोड़कर प्रवासियों और गैर-प्रवासियों के बीच विभाजन कर रही हैं।'' 

उन्होंने आरोप लगाया कि शुरुआत में ममता बनर्जी ने प्रवासी मजदूरों को रेल से वापस लाने का पूरा श्रेय लिया और बाद में हालात को काबू करने में विफल रहने पर इसका ठीकरा वापस आए लोगों पर फोड़ दिया। चौधरी ने राज्य सरकार पर लॉकडाउन के दौरान पर्याप्त संख्या में पृथक-वास केंद्र बनाने में नाकाम रहने का भी आरोप लगाया। चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर पश्चिम बंगाल के चक्रवात प्रभावित क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिये सेना के और जवानों की तैनाती की मांग की। अधीर ने अपने पत्र में दावा किया कि राज्य सरकार आपदा से निपटने में पूरी तरह विफल रही है।

Web Title: Congress MP Adhir Ranjan Chaudhary is accusing CM Mamata Banerjee of trying to divide between migrants and non-migrants

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे