मध्य प्रदेश: कांग्रेस विधायक ने भगवान हनुमान को कहा 'आदिवासी', भाजपा नेता ने कहा 'भगवान का अपमान'

By रुस्तम राणा | Published: June 10, 2023 07:48 PM2023-06-10T19:48:47+5:302023-06-10T19:48:47+5:30

कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने कहा, “जंगलों में रहने वाले आदिवासियों ने भगवान राम को लंका पहुंचने में मदद की। कुछ ने उन्हें वानर सेना कहा है। हालाँकि, ये सिर्फ कहानियाँ हैं। हनुमान भी आदिवासी थे और हम उन्हीं के वंशज हैं।”

Congress MLA calls Lord Hanuman ‘Adivasi’, BJP leader slams ‘insult to god’ | मध्य प्रदेश: कांग्रेस विधायक ने भगवान हनुमान को कहा 'आदिवासी', भाजपा नेता ने कहा 'भगवान का अपमान'

मध्य प्रदेश: कांग्रेस विधायक ने भगवान हनुमान को कहा 'आदिवासी', भाजपा नेता ने कहा 'भगवान का अपमान'

Highlightsकांग्रेस विधायक ने आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की 123वीं पुण्यतिथि के अवसर पर धार जिले में एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर यह टिप्पणी कीगंधवानी के कांग्रेस विधायक ने समझाया कि रामायण में वानरों के रूप में वर्णित लोग वास्तव में आदिवासी थेबीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हितेश बाजपेयी ने इसे भगवान का 'अपमान' करार दिया

भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस के एक विधायक ने हनुमान जी को 'आदिवासी' बताया। जिसके बाद इस मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया। दरअसल, उमंग सिंघार ने आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की 123वीं पुण्यतिथि के अवसर पर धार जिले में एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर यह टिप्पणी की। गंधवानी के कांग्रेस विधायक ने समझाया कि रामायण में वानरों के रूप में वर्णित लोग वास्तव में आदिवासी थे।

उन्होंने कहा, “जंगलों में रहने वाले आदिवासियों ने भगवान राम को लंका पहुंचने में मदद की। कुछ ने उन्हें वानर सेना कहा है। हालाँकि, ये सिर्फ कहानियाँ हैं। हनुमान भी आदिवासी थे और हम उन्हीं के वंशज हैं।”

कांग्रेस विधायक के इस बयान पर भाजपा की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं आईं और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हितेश बाजपेयी ने इसे भगवान का 'अपमान' करार दिया। उन्होंने कहा, "वे (कांग्रेस) हनुमान जी को भगवान नहीं मानते! वे हनुमान जी को हिंदुओं द्वारा पूज्य नहीं मानते!"

राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को टैग करते हुए उन्होंने आगे पूछा, “क्या यह भगवान हनुमान के लिए कांग्रेस का विचार है? क्या कांग्रेस आपके इशारे पर कैथोलिक पादरियों की भाषा बोल रही है जो धर्मांतरण करते हैं।"

बाजपेई के ट्वीट का जवाब देते हुए, एमपी के पूर्व वन मंत्री ने आदिवासियों को अपमानित करने और समुदाय की भावनाओं को आहत करने के लिए माफी की मांग की। 

वहीं सिंघार ने भाजपा से पूछा, “क्या आप इसे हनुमानजी का अपमान मानते हैं जब मैं आदिवासियों को भगवान हनुमानजी का वंशज कहता हूं? जब मैंने अपने संबोधन में भगवान हनुमानजी को हमारे आदिवासी समाज से संबंधित माना, तो आपने मेरे संबोधन को 'चीछोरा बयान' कहकर सार्वजनिक रूप से एक आदिवासी के रूप में मेरा अपमान किया।" 

पिछले महीने कांग्रेस के एक अन्य आदिवासी विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया ने सिवनी जिले में कमलनाथ की मौजूदगी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ऐसा ही बयान दिया था। बरघाट निर्वाचन क्षेत्र के विधायक ने यह भी दावा किया कि भगवान शिव एक आदिवासी थे जिन्होंने दुनिया को बचाने के लिए जहर पी लिया था।

Web Title: Congress MLA calls Lord Hanuman ‘Adivasi’, BJP leader slams ‘insult to god’

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे