टीएमसी में शामिल हो रहे हैं कांग्रेस नेता, सीएम ममता बनर्जी विपक्ष का नया मोर्चा बनाने में जुटीं, शरद पवार, प्रशांत किशोर, यशवंत सिन्हा की भूमिका

By शीलेष शर्मा | Published: November 25, 2021 07:36 PM2021-11-25T19:36:24+5:302021-11-25T19:38:00+5:30

कर्नाटक, गोवा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड में और राजस्थान में भी कोशिश की गयी। टीएमसी गोवा में पिछला चुनाव लड़ी थी।

Congress leaders joining TMC CM Mamata Banerjee opposition role Sharad Pawar, Prashant Kishor, Yashwant Sinha | टीएमसी में शामिल हो रहे हैं कांग्रेस नेता, सीएम ममता बनर्जी विपक्ष का नया मोर्चा बनाने में जुटीं, शरद पवार, प्रशांत किशोर, यशवंत सिन्हा की भूमिका

इस दल बदल में प्रशांत किशोर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Highlightsकांग्रेस को न केवल मेघालय में बल्कि पूरे पूर्वोत्तर में तोड़ने की साजिश रची गयी है।लोकतंत्र में लोग आपको निर्वाचित करते हैं।पवार के अलावा यशवंत सिन्हा सहित दूसरे नेता थे।

नई दिल्लीः मेघालय के 12 कांग्रेस विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। पिछले कई माह से कांग्रेस के बड़े नेता टीएमसी में शामिल हो रहे हैं। पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कांग्रेस को अलग -थलग कर एक नया विपक्षी मोर्चा खड़ा करने की कोशिश में जुट गयी हैं।

 

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार इस मोर्चे को खड़ा करने में शरद पवार, प्रशांत किशोर, यशवंत सिन्हा के अलावा कांग्रेस ग्रुप 23 के कुछ बड़े नेताओं की भूमिका बनी हुई है। सूत्रों ने यह भी साफ किया कि गुलाम नबी आज़ाद, आनंद शर्मा सहित जिन कांग्रेस के नेताओं ने पिछले दिनों शरद पवार के आवास जो बैठकें की, जिसमें पवार के अलावा यशवंत सिन्हा सहित दूसरे नेता थे।

उसी बैठक में इस नये मोर्चे को बनाने की रणनीति तय हो गयी थी। प्राप्त खबरों के अनुसार टीएमसी विभिन्न राज्यों में कांग्रेस नेताओं को तोड़ कर टीएमसी में शामिल कर रही है उसके पीछे कांग्रेस के ग्रुप 23 के नेता महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। मेघालय में मुकुल संगमा के साथ जिन कांग्रेस विधायकों ने टीएमसी का दामन थामा है।

उन्होंने स्वीकार किया कि इस दल बदल में प्रशांत किशोर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उत्तर प्रदेश में ममता सपा के साथ मात्र 10 सीटें लेकर चुनावी गठबंधन कर रही हैं ताकि नये मोर्चे में सपा को शामिल किया जा सके।

उच्च पदस्थ सूत्रों ने दावा किया कि पंजाब में ममता अमरिंदर सिंह से भी संपर्क कर रहीं हैं। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में ममता विपक्ष का चेहरा होंगी। टीएमसी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली यात्रा के बाद शरद पवार से मुलाकात करेंगी, जिसमें इस नये मोर्चे के गठन की प्रक्रिया को धार दी जा सकती है।  

Web Title: Congress leaders joining TMC CM Mamata Banerjee opposition role Sharad Pawar, Prashant Kishor, Yashwant Sinha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे