दिल्ली चुनाव पर कांग्रेस सांसद का बड़ा बयान, कहा- केजरीवाल की जीत विकासवादी एजेंडे की जीत होगी, जानें ऐसा क्यों कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 9, 2020 02:48 PM2020-02-09T14:48:18+5:302020-02-09T14:48:18+5:30

उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगर आम आदमी पार्टी की जीत होती है तो यह केजरीवाल की विकासवादी राजनीति की जीत होगी। देश की राजनीति में किसी प्रतिस्पर्धी पार्टी के लिए ऐसा कहना आम नहीं है।

Congress leader's big statement on Delhi election, said- Kejriwal's victory will be victory of evolutionary agenda, know why it said so | दिल्ली चुनाव पर कांग्रेस सांसद का बड़ा बयान, कहा- केजरीवाल की जीत विकासवादी एजेंडे की जीत होगी, जानें ऐसा क्यों कहा

कांग्रेस सांसद का बड़ा बयान

Highlightsकांग्रेस के इस बायन को दिल्ली में पार्टी के खराब प्रदर्शन से जोड़कर देखा जा रहा है।भाजपा युवा वर्ग दिल्ली के अध्यक्ष व नई दिल्ली बीजेपी प्रत्याशी सुनील यादव ने कहा कि केजरीवाल जी अपना चुनाव हारेंगे।

दिल्ली चुनाव पर कांग्रेस नेता व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल की जीत विकासवादी एजेंडे की जीत होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगर आम आदमी पार्टी की जीत होती है तो यह केजरीवाल की विकासवादी राजनीति की जीत होगी। देश की राजनीति में किसी प्रतिस्पर्धी पार्टी के लिए ऐसा कहना आम नहीं है।

बता दें कि वोटिंग के बाद हुए सभी एग्जिट पोल में दिल्ली में केजरीवाल सरकार की वापसी का अनुमान जताया गया है। कांग्रेस के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। कांग्रेस के इस बायन को दिल्ली में पार्टी के खराब प्रदर्शन से जोड़कर देखा जा रहा है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए शनिवार को मतदान संपन्न होने के बाद आए तकरीबन सभी चुनाव सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) की बड़ी जीत का पूर्वानुमान व्यक्त किया जा रहा है।

इसी बीच भाजपा युवा वर्ग दिल्ली के अध्यक्ष व नई दिल्ली बीजेपी प्रत्याशी सुनील यादव ने कहा कि केजरीवाल जी अपना चुनाव हारेंगे व नई दिल्ली में भाजपा की जीत निश्चित है। अगर यह नहीं हो पाया तो मैं कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा व जीवनभर केवल संगठन का ही काम करूंगा।

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने सुनील यादव को चुनावी समर में उतारा था। मतदान के बाद जो एग्जिट पोल आए हैं उनमें आप की सुनामी दिखाई दे रही है। जबकि सुनील यादव का दावा है कि नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल की हार होगी।

हालांकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सभी एग्जिट पोल को नकार रही है। उसका दावा है कि पार्टी दिल्ली में 50 सीटें जीतने जा रहा है और आप सिर्फ 16 सीटों पर सिमट जाएगी। 

बीजेपी के नेता प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने ट्वीट कर दावा किया है कि बीजेपी 11 फरवरी के चुनाव परिणामों में 50 सीटें जीत रही है। उन्होनें ट्वीट करते हुए लिखा, '11 तारीख़ को चुनाव के परिणाम में बीजेपी 50, आप 16 और कांग्रेस 4 सीटें। धन्यवाद दिल्ली।' वहीं, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने चुनाव बाद के सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) को नकारते हुए दावा किया कि उनकी पार्टी चुनाव में 48 सीट जीतेगी। 

Web Title: Congress leader's big statement on Delhi election, said- Kejriwal's victory will be victory of evolutionary agenda, know why it said so

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे