कांग्रेस नेता विजया शांति ने कहा, 'तानाशाह हैं पीएम मोदी, पता नहीं कब कौन सा बम फोड़ दें '

By भाषा | Published: March 10, 2019 05:22 AM2019-03-10T05:22:12+5:302019-03-10T05:22:12+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए विजयाशांति ने कहा कि आगामी चुनाव नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच का मुकाबला है।

Congress leader Vijaya Shanti said, PM Modi is ruling like a dictator | कांग्रेस नेता विजया शांति ने कहा, 'तानाशाह हैं पीएम मोदी, पता नहीं कब कौन सा बम फोड़ दें '

कांग्रेस नेता विजया शांति ने कहा, 'तानाशाह हैं पीएम मोदी, पता नहीं कब कौन सा बम फोड़ दें '

कांग्रेस नेता विजयाशांति ने परोक्ष रूप से नोटबंदी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह एक तानाशाह की तरह शासन कर रहे हैं जिससे लोगों में डर समा गया है कि ‘‘पता नहीं वह कब कौन सा बम फोड़ देंगे।’’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए विजयाशांति ने कहा कि आगामी चुनाव नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच का मुकाबला है। पूर्व सांसद ने कहा कि राहुल लोकतंत्रिक व्यवस्था के लिए लड़ रहे हैं जबकि मोदी एक तानाशाह की तरह काम कर रहे हैं जिनके कार्यकाल में लोकतंत्र की हत्या कर दी गयी और लोगों को परेशान किया गया। उन्होंने तेलगू में कहा, ‘‘वह अगले पांच साल में उसी तरह शासन करना चाहते हैं लेकिन लोग उन्हें अवसर नहीं देंगे।’’

अदाकारा रह चुकीं विजयाशांति ने कहा, ‘‘आज भाजपा से हर कोई डरा हुआ है...वे डरे हुए हैं कि आतंकवादी की तरह...मोदीजी पता नहीं कब कौन सा बम फोड़ देंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोगों की दुआएं लेने की जगह (वह) लोगों को डरा रहे हैं। प्रधानमंत्री का यह लक्ष्य नहीं होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि चाहे नोटबंदी हो या जीएसटी लागू करना, बैंकों में रखा काला धन और पुलवामा आतंकी हमला, सभी मुद्दे पर वह लोगों को डरा रहे हैं। 

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो न्यूनतम आय गारंटी योजना को लागू करेगी और देश के सभी गरीबों के बैंक खातों में धन जमा किया जाएगा। गांधी ने कहा, ‘‘हमने फैसला किया है कि कांग्रेस पार्टी भारत में हर गरीब को निश्चित न्यूनतम आय देगी।’’ उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस की सरकार आई तो वह न्यूनतम आय तय करेगी।

कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम एक भी व्यक्ति को नहीं छोड़ेंगे। हम ऐसे लोगों को खोजेंगे जिनकी आय न्यूनतम आय से कम है। हम उनके खातों में पैसे जमा करेंगे।’’ उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए यहां पार्टी के प्रचार की शुरूआत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि वह दो भारत बना रहे हैं। एक जिसमें केवल अमीरों को फायदा होता है और दूसरा जिसमें कर्ज माफी मांगने वाले किसानों को हताशा का सामना करना पड़ता है।

Web Title: Congress leader Vijaya Shanti said, PM Modi is ruling like a dictator

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे