'मोदी जी का दुर्भाग्य है कि वो अपनी पत्नी के साथ फोटो नहीं लगवाते': कांग्रेस नेता

By विकास कुमार | Published: February 6, 2019 06:49 PM2019-02-06T18:49:08+5:302019-02-06T18:49:08+5:30

प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लगे तस्वीरों पर बवाल मचने के बाद कांग्रेस नेता संजय सिंह ने पीएम मोदी और उनकी पत्नी को लेकर उन पर तंज कसा है.

Congress leader Sanjay Singh said Modi ji unfortunately can't share image with her wife | 'मोदी जी का दुर्भाग्य है कि वो अपनी पत्नी के साथ फोटो नहीं लगवाते': कांग्रेस नेता

'मोदी जी का दुर्भाग्य है कि वो अपनी पत्नी के साथ फोटो नहीं लगवाते': कांग्रेस नेता

दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा की तस्वीर लगने के बाद आज बवाल मच गया. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि दो चोर की तस्वीर एक साथ लगी है. तस्वीर लगाये जाने के बाद बवाल मचने के कारण तस्वीर को शाम होते-होते हटा लिया गया. ये तस्वीर ऐसे समय में लगाई गई जब प्रियंका गांधी विदेश से लौटने के बाद पार्टी मुखालय में महासचिव का पद संभालने वाली थी और ठीक उसी समय दिल्ली में ही ईडी दफ्तर में उनके पति रॉबर्ट वाड्रा से मनी लांड्रिंग के केस में पूछताछ हो रही थी. 



 

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में भी इस मुद्दे को उठाया. प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा की तस्वीर लगाये जाने के बाद बीजेपी के प्रतिक्रिया से बौखलाए कांग्रेस नेताओं ने भी मोर्चा संभाला और पार्टी के एक नेता संजय सिंह ने नरेन्द्र मोदी पर इसे लेकर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि मोदी जी का दुर्भाग्य है कि वो पत्नी होते हुए भी अपनी तस्वीर नहीं लगाते. प्रियंका और रॉबर्ट पति-पत्नी हैं  और भगवान करे उनका संबंध हमेशा बना रहे. 

बीजेपी के नए आरोप 

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर रॉबर्ट वाड्रा पर कई आरोप लगाये हैं. उन्होंने उनकी कंपनी स्काईलाइट पर पेट्रोलियम और डिफेंस डील में दलाली खाने का आरोप लगाया है. संबित ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में संजय भंडारी नाम के शख्स का बार-बार जिक्र करते नजर आये और इन्हें रॉबर्ट वाड्रा का साथी बताया. बीजेपी प्रवक्ता के अनुसार रॉबर्ट वाड्रा की लंदन में 8 संपतियां हैं. और आज इसी मामले में ईडी उनसे पूछताछ करने जा रही है. 

रॉबर्ट वाड्रा पर कारवाई में इतनी देर क्यों

रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप नए नहीं हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के रहते उन पर जमीन घोटाले के आरोप भी लगे थे. रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी को डीएलएफ ने बहुत सी सस्ते दाम पर जमीन उपलब्ध करवाए थे. इससे पहले राजस्थान में वसुंधरा राजे की सरकार ने वाड्रा के सैंकड़ों एकड़ जमीन का मोटेशन रद्द किया था. लेकिन वाड्रा के खिलाफ व्यक्तिगत स्तर पर कोई कारवाई नहीं की जा रही थी. तो क्या वाड्रा पर कारवाई के लिए प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने का इंतजार किया जा रहा था? 

Web Title: Congress leader Sanjay Singh said Modi ji unfortunately can't share image with her wife

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे