कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने पीएम नरेंद्र मोदी को कहा, 'अनपढ़-गँवार'

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 12, 2018 08:45 PM2018-09-12T20:45:35+5:302018-09-12T20:57:54+5:30

कांग्रेस नेता संजय निरुपम कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी शॉर्ट-फिल्म 'चलो जीते हैं' को मुंबई के स्कूलों मे दिखाए जाने पर टिप्पणी कर रहे थे।

congress leader sanjay nirupam called pm narendra modi illiterate and uncivilized | कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने पीएम नरेंद्र मोदी को कहा, 'अनपढ़-गँवार'

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने एक विवादित बयान देते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित तौर पर "अनपढ़-गँवार" कहा है। रिपोर्ट के अनुसार पूर्व कांग्रेस सांसद संजय निरुपम ने मुंबई के स्कूलों में "चलो जीते हैं" नामक शॉर्ट-फ़िल्म दिखाए जाने पर कथित टिप्पणी की। यह शॉर्ट-फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन के ऊपर बतायी जा रही है।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए संजय निरुपम ने कहा, "जो बच्चे स्कूल, कॉलेज में पढ़ रहे हैं वो मोदी जैसे अनपढ़-गँवार के बारे में जान कर उनको क्या मिलने वाला है? ये बहुत शर्मनाक बात है कि आज तक हमारे देश के नागरिक और बच्चों को पता ही नहीं है कि पीएम की डिग्री कितनी है।"

संजय निरुपम मुंबई रीजनल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं। निरुपम साल 2009 से 2014 तक मुंबई (नार्थ) से लोक सभा सांसद रहे हैं।

"चलो जीते हैं" शॉर्ट-फ़िल्म में गरीब परिवार में जन्मे नरेंद्र मोदी के जीवन-संघर्ष की कहानी दिखायी गयी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि हाल ही में हुई भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी यह शॉर्ट-फिल्म दिखायी गयी थी।


नरेंद्र मोदी करीब 13 सालों तक गुजरात के मुख्यंत्री रहने के बाद मई 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने थे। पीएम मोदी का कार्यकाल अगले साल मई में पूरा होने वाला है।

Web Title: congress leader sanjay nirupam called pm narendra modi illiterate and uncivilized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे