दिग्गज कांग्रेस नेता पी चिंदबरम ने माना- बीएसपी कार्यकर्ता चाहते हैं मायावती बनें देश की अगली प्रधानमंत्री

By जनार्दन पाण्डेय | Published: December 13, 2018 04:57 PM2018-12-13T16:57:32+5:302018-12-13T16:57:32+5:30

आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त के सावालों के जवाब देते हुए पी चिंदबंरम ने कहा कि जिस राज्य में जो पार्टी मजबूत होगी, वही वहां लीड करेगी। जैसे बिहार में राष्ट्रीय जनता दल लीड करेगी, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी लीड करेगी।

Congress leader P. Chidambaram says, BSP workers want Mayawati to become country's next prime minister | दिग्गज कांग्रेस नेता पी चिंदबरम ने माना- बीएसपी कार्यकर्ता चाहते हैं मायावती बनें देश की अगली प्रधानमंत्री

फाइल फोटो

Highlightsबीजेपी सरकार के खिलाफ किसान, बेरोजगार समेत सभी वर्गों में गुस्सा है। यह भी सच है कि बीजेपी इन चुनावों में हारने के बाद फाइट बैक करेगी। बीजेपी को हिन्दी बेल्ट के अलावा साउथ में कोई सपोर्ट नहीं हैं। 

उम्मीद है कि कार्पोरेट इंडिया आगामी चुनाव में दोनों पार्टियों को समान मदद करेगा। कांग्रेस कायकर्ता कहेंगे कि राहुल गांधी अगले प्रधानमंत्री बनें। जैसे कि बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि मायावती प्रधानमंत्री बनें। असल वजह है कि कांग्रेस सबसे बड़ा विपक्ष दल है, इसलिए स्वाभाविक है कि उसका नेता लीड करे।

राज्यों में जो मजबूत होगा वह लीड करेगा

आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त के सावालों के जवाब देते हुए पी चिंदबंरम ने कहा कि जिस राज्य में जो पार्टी मजबूत होगी, वही वहां लीड करेगी। जैसे बिहार में राष्ट्रीय जनता दल लीड करेगी, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी लीड करेगी।

तेलंगाना में टीडीपी से गठबंधन गलती नहीं हैः पी चिदंबरम

इसी कार्यक्रम में पी चिदंबरम ने कहा, तेलंगाना के परिणामों का लोकसभा चुनावों में कोई असर नहीं होगा। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को उसके घर में घुस कर हराया।

बीजेपी ने मजबूत किया है अपना संगठन

चिदंबरम ने कहा, इस चुनाव की बारी बात ये है कि कांग्रेस ने बीजेपी से वोट शेयर और सीटों के मामलों में बराबर की टक्कर दी। इन राज्यों में बीजेपी में पिछले पांच साल में अपना संगठन काफी मजबूत किया है।

लेकिन बीजेपी सरकार के खिलाफ किसान, बेरोजगार समेत सभी वर्गों में गुस्सा है। यह भी सच है कि बीजेपी इन चुनावों में हारने के बाद फाइट बैक करेगी। लेकिन बीजेपी को हिन्दी बेल्ट के अलावा साउथ में कोई सपोर्ट नहीं हैं। 

Web Title: Congress leader P. Chidambaram says, BSP workers want Mayawati to become country's next prime minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे