दिल्ली: CWC की बैठक में महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा, वेणुगोपाल ने कहा- कल होगा फैसला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 21, 2019 10:49 AM2019-11-21T10:49:38+5:302019-11-21T10:49:38+5:30

चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिला था, लेकिन ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद पर शिवसेना के दावे के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए। 

Congress leader KC Venugopal on CWC meeting I think, tomorrow, we will probably have a decision in Mumbai | दिल्ली: CWC की बैठक में महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा, वेणुगोपाल ने कहा- कल होगा फैसला

दिल्ली: CWC की बैठक में महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा, वेणुगोपाल ने कहा- कल होगा फैसला

Highlightsदोनों पार्टियों के नेता बृहस्पतिवार शाम फिर बैठक करने वाले हैं।नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज वर्किंग कमिटी की बैठक में इस पर चर्चा हुई है और आगे क्या करना है यह भी तय हुआ है।

कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक खत्म हो चुकी है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर हुई बैठक में महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति और कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद पार्टी के नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बैठक में  सीडब्ल्यूसी के सदस्यों को महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीति से अवगत कराया गया।

समाचार एजेंसी एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक वेणुगोपाल ने कहा कि आज कांग्रेस-एनसीपी की चर्चा रहेगी। वहीं उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कल मुंबई में शायद हमारा फैसला होगा। वहीं, बैठक में शामिल कांग्रेस वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाराष्ट्र में सरकार गठन पर कहा कि आज वर्किंग कमिटी की बैठक में इस पर चर्चा हुई है और आगे क्या करना है यह भी तय हुआ है। अब उसी के अनुसार हम आगे का कदम तय करेंगे।'



दरअसल, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेताओं की मैराथन बैठक और सोनिया गांधी से हरी झंडी मिलने के बाद दोनों पार्टियों ने बुधवार को ऐलान किया कि वह जल्द ही राज्य में शिवसेना के साथ मिलकर नयी सरकार का गठन करेगी।

दोनों पार्टियों के नेता बृहस्पतिवार शाम फिर बैठक करने वाले हैं। गत 24 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से सरकार गठन को लेकर लगातार असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिला था, लेकिन ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद पर शिवसेना के दावे के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए। 

Web Title: Congress leader KC Venugopal on CWC meeting I think, tomorrow, we will probably have a decision in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे