पुलवामा हमले पर दिग्विजय सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को दी सलाह, कहा-अपने दोस्त इमरान भाई को समझाइए

By रामदीप मिश्रा | Published: February 19, 2019 01:57 PM2019-02-19T13:57:25+5:302019-02-19T13:57:25+5:30

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन के हमले की कड़ी निंदा करते हुए पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा थी कि कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश (पाकिस्तान) को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।

Congress leader Digvijay Singh ATTACKS Sidhu and says Apne bhai Imran ko samjhaiye | पुलवामा हमले पर दिग्विजय सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को दी सलाह, कहा-अपने दोस्त इमरान भाई को समझाइए

पुलवामा हमले पर दिग्विजय सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को दी सलाह, कहा-अपने दोस्त इमरान भाई को समझाइए

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार (19 फरवरी) को अपनी ही पार्टी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर तीखा वार किया है। उन्होंने सिद्धू से कहा कि वे जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को समझाएं। इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए सभी पार्टियों को एकजुट होने की बात कही है।

दिग्विजय सिंह ने सिद्धू को सलाह देते हुए कहा, 'नवजोत सिंह सिद्धू जी अपने दोस्त इमरान भाई को समझाइए। उसकी वजह से आपको गालियां पड़ रही हैं।' वहीं, एक अन्य ट्वीट में इमरान खान पर हमला बोलते हुए दिग्विजय ने कहा, 'पाकिस्तान के श्रीमान प्रधानमंत्री हिम्मत दिखाइए। हाफिज सईद और मसूद अजहर आतंक के स्वघोषित सरगनाओं को भारत को सौंपिए। आप ऐसा कर न केवल पाकिस्तान को वित्तीय संकट से बाहर निकालेंगे बल्कि नोबेल शांति पुरस्कार के लिए भी प्रबल दावेदार होंगे।



उन्होंने कहा, ' 'मुझे पता है कि मोदी भक्त इसके लिए ट्रोल करेंगे, लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है। इमरान खान को एक क्रिकेटर के तौर पर मैं पसंद करता हूं, लेकिन इन मुस्लिम कट्टरपंथियों और आईएसआई प्रायोजित आतंकवादी समूहों का समर्थन कर रहे हैं। मैं इस पर विश्वास नहीं कर पा रहा हूं।'


आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन के हमले की कड़ी निंदा करते हुए पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा थी कि कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश (पाकिस्तान) को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। उन्होंने कहा था कि यह कायरतापूर्ण कार्रवाई है और मैं सख्ती से इसकी निंदा करता हूं। हिंसा हमेशा निंदनीय है और जिन लोगों ने यह किया उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

इसके अलावा उन्होंने जोर देते हुए कहा था कि आतंकवाद का कोई धर्म और उसकी कोई जाति नहीं होती । ‘पिछले 71 साल से यह सब हो रहा है । क्या वह कभी रूके हैं । मेरे लिए हिंसा हमेशा निंदनीय है। मैं हमेशा अहिंसा में विश्वास रखता हूं। किसी भी समस्या का समाधान हिंसा नहीं है। मेरे लिए आगे बढ़ने के लिए अहिंसा सबसे प्रबल हथियार है। 

Web Title: Congress leader Digvijay Singh ATTACKS Sidhu and says Apne bhai Imran ko samjhaiye

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे