'गरीब बिहारी मुफ्त वैक्सीन के लालच में आ गए', बिहार चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस नेता ने राज्य के मतदाताओं पर उठाए सवाल

By स्वाति सिंह | Published: November 10, 2020 09:10 PM2020-11-10T21:10:02+5:302020-11-10T21:18:05+5:30

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की। दोनों के बीच बिहार चुनाव परिणामों और रुझानों के बारे में बात हुई।

Congress leader Archana dalmia on voters Bihar election results, tweeted 'Poor Bihari got lured by free vaccine | 'गरीब बिहारी मुफ्त वैक्सीन के लालच में आ गए', बिहार चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस नेता ने राज्य के मतदाताओं पर उठाए सवाल

मतगणना के बारे में चुनाव आयोग की ओर से दी गई अद्यतन जानकारी के मुताबिक राजग प्रतिद्वंद्वी महागठबंधन से मामूली अंतर से आगे चल रहा है।

Highlightsरुझानों के मुताबिक बिहार में एनडीए की सरकार बन रही है। कांग्रेस नेता अर्चना डालमिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर से विवादित बयान दिया है।

पटना: बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजों के लिए गिनती जारी है। ताजा रुझानों के मुताबिक राज्य में एनडीए की सरकार बन रही है। इसी बीच कांग्रेस नेता अर्चना डालमिया (Archana dalmia) ने अपने आधिकारिक ट्विटर से विवादित बयान दिया है। अपने ट्वीट में उन्होंने राज्य के मतदाताओं पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस की शिकायत प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अर्चना डालमिया ने लिखा, 'लगता है गरीब बिहारी मुफ्त वैक्सीन के लालच के चक्कर में आ गए हैं।'

अर्चना डालमिया ने आगे लिखा, 'बिहारियों तुम फिर झूमलों के चक्कर में आ गए। अगर 15 लाख नहीं तो कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) मुफ़्त तो मांगो और मिल जाए तो हम भी बिहार आकर लगवा लेंगे।'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की। दोनों के बीच बिहार चुनाव परिणामों और रुझानों के बारे में बात हुई। जदयू अध्यक्ष के नजदीकी सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने शाह और कुमार की फोन पर हुई बातचीत के बारे में और अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया। उन्होंने हालांकि कहा कि उनके बीच चुनाव परिणामों और रुझानों को लेकर बात हुई। 

मतगणना के बारे में चुनाव आयोग की ओर से दी गई अद्यतन जानकारी के मुताबिक राजग प्रतिद्वंद्वी महागठबंधन से मामूली अंतर से आगे चल रहा है। कई सीटों पर भाजपा का प्रदर्शन सहयोगी जदयू से बेहतर रहा है जिससे कुछ हलकों में ऐसी अटकलें हैं कि मुख्यमंत्री पद के दावेदार कुमार ही बने रहेंगे या फिर भगवा दल से कोई और नेता राज्य में गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेगा। शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि दोनों दल चाहे जितनी भी सीटें जीते, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे। 

Web Title: Congress leader Archana dalmia on voters Bihar election results, tweeted 'Poor Bihari got lured by free vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे