नई शिक्षा नीति का कांग्रेस नेता ने समर्थन करते हुए राहुल गांधी से मांगी माफी, कहा- रोबोट की तरह सिर हिलाने के बजाए तथ्यों पर बात करती हूं

By सुमित राय | Published: July 30, 2020 08:31 PM2020-07-30T20:31:39+5:302020-07-30T20:31:39+5:30

कांग्रेस नेता और फिल्म अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने नई शिक्षा नीति का स्वागत किया है और ट्वीट पार्टी लाइन के इतर जाने पर राहुल गांधी से माफी मांगी है।

Congress leader and Actress Khushbu Sundar support new education policy and apologize to Rahul Gandhi | नई शिक्षा नीति का कांग्रेस नेता ने समर्थन करते हुए राहुल गांधी से मांगी माफी, कहा- रोबोट की तरह सिर हिलाने के बजाए तथ्यों पर बात करती हूं

कांग्रेस नेता खुशबू सुंदर ने नई शिक्षा नीति का समर्थन किया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकेंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को नई शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी, जिसमें स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक कई बड़े बदलाव किए गए हैं।कांग्रेस नेता और फिल्म अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने नई शिक्षा नीति का स्वागत किया है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को नई शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी, जिसमें स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक कई बड़े बदलाव किए गए हैं। नई शिक्षा नीति का कई लोग स्वागत कर रहे हैं तो कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता और फिल्म अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने नई शिक्षा नीति का स्वागत किया है और ट्वीट पार्टी लाइन के इतर जाने पर राहुल गांधी से माफी मांगी है।

खुशबू सुंदर ने ट्वीट कर कहा, "नई शिक्षा नीति 2020 पर मेरा स्टैंड मेरी पार्टी से अलग है और मैं इसके लिए राहुल गांधी से माफी मांगती हूं, लेकिन मैं कठपुतली या रोबोट की तरह सिर हिलाने के बजाए तथ्यों पर बात करती हूं। अपने नेता से हम हर चीज पर सहमत नहीं हो सकते, लेकिन बतौर नागरिक बहादुरी से अपनी राय या विचार रख सकते हैं।"

अपने अगले ट्वीट में खुशबू ने कहा, "राजनीति महज शोर मचाने के लिए नहीं है, इसके बारे में मिलकर साथ काम करना है और भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री कार्यालय को इसे समझना होगा। बतौर विपक्ष, हम इस पर विस्तार से देखेंगे और खामियों को इंगित करेंगे। भारत सरकार को नई शिक्षा नीति से जुड़ी खामियों को लेकर हर किसी को विश्वास में लेना चाहिए।"

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा, "मैं सकारात्मक पहलुओं को देखना पसंद करती हूं और नकारात्मक चीजों पर काम करती हूं। हमें समस्याओं के समाधान की पेशकश करनी है न कि केवल आवाजें बुलंद करना। विपक्ष का मतलब देश के भविष्य के लिए काम करना भी है।"

खुशबु सुंदर ने आगे कहा, "संघ से जुड़े लोग रिलेक्स हो सकते हैं, लेकिन उन्हें आनन्दित नहीं होना चाहिए। मैं बीजेपी में नहीं जा रही हूं। मेरी राय मेरी पार्टी से अलग हो सकती है, लेकिन मैं खुद की सोच के साथ एक व्यक्ति हूं। हां, नई शिक्षी नीति में कुछ जगहों पर खामियां है, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि हम सकारात्मकता के साथ बदलाव को देख सकते हैं।"

कांग्रेस नेता और फिल्म अभिनेत्री खुशबू सुंदर के ट्वीट्स।
कांग्रेस नेता और फिल्म अभिनेत्री खुशबू सुंदर के ट्वीट्स।

34 साल बाद मिली नई शिक्षा नीति को मंजूरी

केंद्रीय मंत्रीमंडल ने नई शिक्षा नीति 2020 को बुधवार को मंजूरी दे दी। देश को 34 साल बाद मिली नई शिक्षा नीति में पढ़ाई के साथ-साथ स्किल पर जोर दिया गया है। इसमें मोदी सरकार के उस सपने को साकार किया गया है जिसमें छात्रों को एक हाथ में डिग्री और दूसरे हाथ में स्किल देने की बात शामिल है। इसलिए कक्षा 9वीं के बाद शुरू होने वाले वोकेशन कोर्स अब छठी कक्षा से शुरू हो सकेंगे। छात्रों को 10 दिन की इंटर्नशिप भी कराई जाएगी।

उच्च शिक्षा में बड़ा बदलाव यह किया गया है कि थ्री ईयर डिग्री कोर्स में मल्टीपल एग्जिट और मल्टीपल एंट्री के मौके बनाए गए हैं। साथ ही फोर ईयर डिग्री कोर्स करने वाले छात्रों को एमए के बाद बिना एमफिल सीधे पीएचडी में दाखिला दिया जाएगा।

Web Title: Congress leader and Actress Khushbu Sundar support new education policy and apologize to Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे