कांग्रेस नेता आनंद शर्मा पर भारी पड़ा अपना ही ट्वीट, कुछ पल में बदले, जानिए पीएम मोदी के बारे में क्या कहा था...

By शीलेष शर्मा | Published: December 1, 2020 08:11 PM2020-12-01T20:11:41+5:302020-12-01T20:13:18+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने वाले वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने अपने बयान पर सफाई दी है। आनंद शर्मा का कहना है कि पहले ट्वीट में कुछ गलती के कारण लाइनें मिसप्लेस (गलत जगह) हो गई, जिसकी वजह से भ्रम पैदा हुआ।

congress leader anand sharma praises tweet pm narendra modi vaccine facilities clarifies regretting the error amends | कांग्रेस नेता आनंद शर्मा पर भारी पड़ा अपना ही ट्वीट, कुछ पल में बदले, जानिए पीएम मोदी के बारे में क्या कहा था...

आनंद शर्मा का राज्यसभा का कार्यकाल अप्रैल 2022 में समाप्त हो रहा है, वह हिमाचल प्रदेश से चुन कर 2016 में राज्य सभा पहुंचे थे। (file photo)

Highlightsआनंद शर्मा ने अपने ट्वीट में संशोधन किया है।आनंद शर्मा उस ग्रुप 23 के सदस्य हैं, जिसने नेतृत्व की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे।

नई दिल्लीः कांग्रेस नेतृत्व ने अब पार्टी उन नेताओं पर कड़ा रुख अपनाने का फ़ैसला किया है, जो पार्टी लाइन के बाहर जा कर पार्टी लाइन के विपरीत बयान जारी करेंगे।

नेतृत्व के कड़े रुख का खुलासा उस समय हुआ जब पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा को आनन -फ़ानन में  अपने उस ट्वीट को दुरुस्त करना पड़ा, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैक्सीन निर्माता कंपनियों के दौरे को लेकर मोदी की शान में कसीदे पढ़े थे।

ट्वीट जारी होते ही कांग्रेस आलाकमान को जब इसकी जानकारी मिली तो 10 जनपथ से आनंद शर्मा को फ़ोन पहुंचा इस चेतावनी के साथ कि अगर उनको अलग रास्ता चुनना है तो चुन लें, पार्टी में रहकर उनको पार्टी लाइन के खिलाफ बोलने की इजाज़त नहीं दी जा सकती है।

आनंद शर्मा के लिये यह बड़ा झटका था, उन्होंने सफाई देते हुये आलाकमान को भरोसा दिया कि वह तत्काल अपने ट्वीट को दुरुस्त कर रहे हैं। अगले कुछ मिनटों में आनंद शर्मा ने दूसरा ट्वीट किया जिसमें मोदी की जगह वैज्ञानिकों की तारीफ़ थी। दरअसल आनंद शर्मा उस ग्रुप 23 के सदस्य हैं, जिसने नेतृत्व की कार्यशैली पर सवाल उठा कर पार्टी में कोहराम मचा दिया था। 

उल्लेखनीय है कि आनंद शर्मा का राज्यसभा का कार्यकाल अप्रैल 2022 में समाप्त हो रहा है, वह हिमाचल प्रदेश से चुन कर 2016 में राज्य सभा पहुंचे थे। चूँकि कांग्रेस के पास अब उतनी सदस्य संख्या नहीं है कि आनंद फिर से चुन कर आ सकें। सूत्र बताते हैं कि आनंद की बैचेनी का यह बड़ा कारण बना हुआ है। चूँकि यही संकट   ग्रुप 23 के सदस्य गुलामनवी आज़ाद के सामने है ,क्योंकि  उनको  2021 के बाद राज्य सभा की सीट मिलती नज़र नहीं आ रही है। 

Web Title: congress leader anand sharma praises tweet pm narendra modi vaccine facilities clarifies regretting the error amends

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे