कांग्रेस ने शुरू किया अपना यूट्यूब चैनल 'INC TV', कहा- ये अंधविश्वास और अंधभक्ति के खिलाफ आवाज

By विनीत कुमार | Published: April 14, 2021 01:04 PM2021-04-14T13:04:08+5:302021-04-14T13:06:36+5:30

कांग्रेस पार्टी ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है। इसे INC TV नाम दिया गया है। इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना भी साधा।

Congress Launches its youtube channel INC TV on Ambedkar Jayanti attacks BJP | कांग्रेस ने शुरू किया अपना यूट्यूब चैनल 'INC TV', कहा- ये अंधविश्वास और अंधभक्ति के खिलाफ आवाज

कांग्रेस ने शुरू किया अपना यूट्यूब चैनल

Highlightsबीआर आंबेडकर की 130वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस ने शुरू किया अपना यूट्यूब चैनलकांग्रेस ने अपने इस चैनल को ‘आईएनसी टीवी’ नाम दिया है, औपचारिक रूप से प्रसारण 24 अप्रैल से होगा शुरूलॉन्च के मौके पर यूट्यूब चैनल पर सबसे पहले महात्मा गांधी से जुड़ी एक छोटी फिल्म दिखाई गई

बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की 130वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस ने बुधवार को अपने यूट्यूब चैनल ‘आईएनसी टीवी’ (INC TV) को लॉन्च कर दिया। चैनल पर पहले शो के तौर पर महात्मा गांधी पर आधारित एक छोटी सी फिल्म दिखाई गई। इसमें भारत की आजादी की लड़ाई के समय महात्मा गांधी के बतौर पत्रकार भूमिका की बात की गई है।

इसमें कई अखबारों की कटिंग दिखाई गई जो उनके बतौर लेखक कार्यों को दर्शाता है। कांग्रेस की ओर से यूट्यूब चैनल उस समय लॉन्च किया गया है जब कई पार्टियां मीडिया पर विपक्ष के साथ भेदभाव का आरोप लगाती रही हैं। ऐसाा भी कहा जाता रहा है कि मुख्यधारा की मीडिया में विपक्ष को जगह नहीं या फिर बहुत ही कम दिया जाता है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी ऐसी बातें कहते रहे हैं। राहुल गांधी कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार को नहीं डरने की सलाह भी देते नजर आते रहे हैं और कहते रहे हैं कि सरकार से सवाल पूछले में वे पत्रकारों के साथ हैं। 

कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर 24 अप्रैल से लगातार प्रसारण

कांग्रेस की ओर से जानकारी दी गई है कि उसके लॉन्च यूट्यूब चैनल पर कार्यक्रमों का औपचारिक रूप से प्रसारण 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर शुरू होगा। 

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुछ अन्य नेताओं की मौजूदगी में इस चैनल की शुरुआत बुधवार को की गई। 

सुरजेवाला ने इस मौके पर पत्रकारों से कहा, ‘आज बाबासाहेब की जन्म जयंती भारत के संविधान और संवैधानिक अधिकारों का उत्सव है। बाबासाहेब की जयंती दासता, रूढ़िवादिता और अंधविश्वास के खिलाफ एक संपूर्ण क्रांति का भी उत्सव है। बाबासाहेब की जयंती बगैर किसी दबाव और प्रलोभन के अभिव्यक्ति की आजादी का भी उत्सव है।’ 

उन्होंने कहा, ‘आज अंधविश्वास और अंधभक्ति के चौतरफा अंधेरे, विवेकहीनता और मानसिक गुलामी के वातावरण, एक अहंकारी शासक के जबरन थोपे जा रहे स्तुतिगान व व्यक्ति पूजा के माहौल और अभिव्यक्ति की आजादी को कंस की तरह बेड़ियों में जकड़ दिए जाने के युग में आईएनसी टीवी की शुरुआत की जा रही है।’ 

सुरजेवाला ने बताया कि इस चैनल पर रोजाना आठ घंटे का सीधा प्रसारण होगा और आगे इस प्रसारण के समय को ज्यादा बढ़ाया जाएगा। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Congress Launches its youtube channel INC TV on Ambedkar Jayanti attacks BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे