कांग्रेस ने कहा- बिहार में बच्चों की मौत का जिक्र नहीं करके पीएम नरेंद्र मोदी ने निराश किया

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: June 26, 2019 07:41 AM2019-06-26T07:41:48+5:302019-06-26T07:41:48+5:30

Congress is very disappointed by PM Narendra Modi not mentioning the death of children in Bihar | कांग्रेस ने कहा- बिहार में बच्चों की मौत का जिक्र नहीं करके पीएम नरेंद्र मोदी ने निराश किया

File Photo

कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में दिए अपने वक्तव्य में बिहार में इंसेफेलाइटिस से हो रही बच्चों की मौत, बेरोजगारी और कृषि संकट जैसे मुद्दों का जिक्र नहीं करके देश को निराश किया.

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ''राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में रखे गए धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कृषि से लेकर उद्योग,बेरोजगारी और अंतत: बिहार में महामारी का रूप ले रही इंसेफेलाइटिस की बीमारी जैसे मुद्दों का उल्लेख न करके, देश के लोगों को पूर्णतया निराश किया है.''

उन्होंने दावा किया, '' प्रधानमंत्री ने अपने टालमटोल पूर्ण रवैये से देश के आम लोगों की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास किया, जैसे कि वो अभी भी चुनाव प्रचार में है.'' चौधरी ने कहा, '' हमें अपेक्षा थी कि प्रधानमंत्री अपने रवैये से सभी दलों के बीच अच्छा सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास करेंगे जिससे आने वाले दिनों में संसद सुचारु और सकारात्मक तरीके से चल सके, परंतु इसका अभाव दिखा.''

 

Web Title: Congress is very disappointed by PM Narendra Modi not mentioning the death of children in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे