अल्पेश ठाकोर ने संभाली मध्य प्रदेश की चुनावी कमान, कहा MP में बनेगी कांग्रेस की सरकार

By IANS | Published: February 13, 2018 09:36 PM2018-02-13T21:36:48+5:302018-02-13T22:07:26+5:30

गुजरात के पिछड़े वर्ग के नेता और विधायक अल्पेश ठाकोर ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी।

Congress government to be formed in MP: Ameesh Thakor | अल्पेश ठाकोर ने संभाली मध्य प्रदेश की चुनावी कमान, कहा MP में बनेगी कांग्रेस की सरकार

अल्पेश ठाकोर ने संभाली मध्य प्रदेश की चुनावी कमान, कहा MP में बनेगी कांग्रेस की सरकार

गुजरात के ओबीसी नेता और विधायक अल्पेश ठाकोर अब मध्य प्रदेश की चुनावी कमान संभालने वाले हैं। इसी के तहत वो दो दिवसीय राज्य के दौरे पर हैं।  विधायक अल्पेश ठाकोर ने यहां मंगलवार को कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी। मध्यप्रदेश के प्रवास पर आए ठाकोर ने मंगलवार को मैहर में संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा, राज्य में अगली सरकार पूर्ण बहुमत वाली, कांग्रेस की बनेगी। कांग्रेस यहां 125 से ज्यादा विधानसभा की सीटें जीतने में सफल होगी।

उन्होंने सत्ताधारी पार्टी के नारे 'इस बार दो सौ पार' पर तंज कसते हुए कहा कि अगर राज्य में भाजपा को 200 सीटें मिल गईं, तो वे राजनीति करना छोड़ देंगे।

वहीं एक निजी चैनल से बातचीत में अल्पेश ने कहा, राहुल गांधी शिवभक्त हैं, वे जब मंदिर में जाते हैं तो प्रतिमा के सामने हाथ जोड़कर बैठे रहते हैं। मध्यप्रदेश में भी महाकाल के दर्शन करने आएंगे, चुनाव प्रचार की शुरुआत भी महाकाल के दर्शन के बाद कर सकते हैं।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अल्पेश ने कहा कि महाकाल के प्रति हर वर्ग में श्रद्धा है, उनके कई मित्र यहां दर्शन करने आते रहते हैं, वे भी आए हैं। आसुरी शक्तियों को खत्म कर ईमानदार लोग राजनीति में आएं, वे यही कामना करते हैं महाकाल से। 

Web Title: Congress government to be formed in MP: Ameesh Thakor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे